विज्ञापन

Tripura Board Result 2025: TBSE त्रिपुरा बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित, 10वीं में 86.53% और 12वीं में 79.29% छात्र पास 

Tripura Board 10th, 12th Result 2025: त्रिपुरा बोर्ड 10वीं, 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक इस साल टीबीएसई 10वीं की परीक्षा 86.53 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. वहीं...

Tripura Board Result 2025: TBSE त्रिपुरा बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित, 10वीं में 86.53% और 12वीं में 79.29% छात्र पास 
Tripura Board Result 2025: TBSE त्रिपुरा बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली:

TBSE Tripura Board Class 10th, 12th Result Declared: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) ने आज, 30 अप्रैल को टीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. त्रिपुरा टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड अध्यक्ष डॉ. धनंजय गण चौधरी ने एक प्रेस वार्ता में टीबीएसई रिजल्ट की घोषणा की. इस साल त्रिपुरा बोर्ड माध्यमिक यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 86.53 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं. वहीं टीबीएसई कक्षा 12वीं यानी हायर सेकेंडरी पास करने वाले छात्रों का पास प्रतिशत 79.29 प्रतिशत रहा है. 

Tripura Board Class 10th Result 2025: डायरेक्ट लिंक

Tripura Board Class 10th, 12th Result : डायरेक्ट लिंक

MP Board Result 2025 की डेट एंड टाइम पर लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कब जारी होगा MPBSE कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

टीबीएसई माध्यमिक यानी 10वीं रिजल्ट 2025 और टीबीएसई एचएस यानी 12वीं रिजल्ट 2025 बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट tbse.tripura.gov.in और tbresults.tripura.gov.in पर ऑनलाइन जारी किए हैं. जो छात्र इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रोल नंबर दर्ज करके अपना त्रिपुरा बोर्ड रिजल्ट 2025 देख सकते हैं. टीबीएसई त्रिपुरा बोर्ड रिजल्ट NDTV के https://ndtv.in/education/results पेज पर भी उपलब्ध होगा. छात्र अपना नाम रोल नंबर, बोर्ड की जानकारी दर्ज कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

डिस्टिक वाइज रिजल्ट

त्रिपुरा बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट में दक्षिण त्रिपुरा जिले ने 90.69% उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया, उसके बाद गोमती (90.42%) और सिपाहीजला (89.93%) का स्थान रहा है. वहीं टीबीएसई 12वीं में सिपाहीजला जिले ने 87.98% के साथ सर्वोच्च उत्तीर्ण प्रतिशत प्राप्त किया, उसके बाद दक्षिण त्रिपुरा (82.47%) और पश्चिम त्रिपुरा (82.20%) का स्थान रहा है. 

JAC 10th Result 2025 Date: झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट डेट एंड टाइम अपडेट्स, ऐसे करें डाउनलोड 

12वीं में तीन स्कूल के सभी छात्र फेल

त्रिपुरा बोर्ड कक्षा 10वीं में 345 स्कूलों का पास प्रतिशत 100 प्रतिशत रहा है, जबकि कक्षा 12वीं में मात्र 39 स्कूलों का पास प्रतिशत सौ फीसदी रहा है. प्रदेश में कक्षा 10वीं में किसी भी स्कूल में 100% फेल होने की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई, वहीं टीबीएसई कक्षा 12वीं में तीन स्कूलों से कोई भी छात्र पास नहीं हुआ है. 

Rajasthan Board Result 2025: RBSE राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 20 मई को जारी होने की संभावना

त्रिपुरा बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Check Tripura Board Class 10th, 12th Result 2025

  • त्रिपुरा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tbse.tripura.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर TBSE Results 2025 लिंक पर क्लिक करें. 

  • खुलने वाले पेज पर- Higher Secondary Examination Result 2025 या Madhyamik Examination Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें.

  • अगले पेज पर छात्र रोल नंबर और इनरॉलमेंट नंबर दर्ज करें.

  • अब त्रिपुरा 10वीं, 12वीं रिजल्ट को अच्छी तरह चेक करें,

  • अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए मार्कशीट डाउनलोड करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: