
JEE important update : शिक्षा मंत्रालय ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग परीक्षा जेईई मेन और एडवांस को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया है. मंत्रालय ने जेईई एपेक्स बोर्ड का पुनर्गठन किया है. जिसकी अध्यक्षता बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर एस.के. जैन को सौंपी गई है. बता दें कि यह नया बोर्ड 2026 और 2027 की परीक्षाओं की नीतियों और संचालना को संभालेगा. आइए जानते हैं इस नए पुनर्गठन बोर्ड में कौन-कौन शामिल होगा और इस नए बोर्ड की जिम्मेदारी क्या-क्या होगी.
APPSC Recruitment Exam 2025: FBO, ABO के एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 7 सितंबर को
बोर्ड के कौन-कौन हैं सदस्य
नए गठित बोर्ड में आईआईटी मद्रास, आईआईटी कानपुर, आईआईटी रुड़की, एनआईटी राउरकेला, आईआईईएसटी शिवपुर, आईआईआईटी (पीपीपी) ऊना और आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम के निदेशक सदस्य बनाए गए हैं. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, राजस्थान, ओड़िशा और उत्तर प्रदेश राज्य सरकारों के प्रतिनिधि, साथ ही वीआईटी, सीबीएसई, एनआईसी, सी-डीएसी और शिक्षा मंत्रालय के नामित सदस्य भी शामिल हैं. वहीं, इस बोर्ड का सचिव NTA के महानिदेशक नियुक्त किया गया है.
नए बोर्ड का काम
- जेईई मेन से जुड़ी नीतियों, नियमों और प्रक्रियाओं का अंतिम मोहर यह नया बोर्ड ही लगाएगा.
- जेईई एडवांस की परीक्षाओं का संस्थाओं के साथ सामंजस्य बैठाने का काम करेगा नया बोर्ड.
- एनटीए में एक स्थायी सचिवालय का संचालन, जिसे जेईई इंटरफेस ग्रुप का भी सहयोग मिलेगा.
- ऑनलाइन आवेदन, आईटी सेवाओं और परीक्षा से पहले और बाद की प्रक्रियाओं का प्रबंधन करेगा यह नया बोर्ड.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं