विज्ञापन

GATE 2025: गेट परीक्षा का शेड्यूल जारी, 1 फरवरी से परीक्षा शुरू, जाने किस दिन होगा कौन सा पेपर  

GATE 2025 Exam Date: आईआईटी रुड़की ने गेट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. उम्मीदवार गेट 2025 शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर देख सकते हैं.

GATE 2025: गेट परीक्षा का शेड्यूल जारी, 1 फरवरी से परीक्षा शुरू, जाने किस दिन होगा कौन सा पेपर  
GATE 2025: गेट परीक्षा का शेड्यूल जारी, 1 फरवरी से परीक्षा शुरू
नई दिल्ली:

GATE 2025 Exam Schedule: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (IIT Roorkee) ने गेट परीक्षा यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर गेट 2025 परीक्षा का पूरा शेड्यूल चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. गेट 2025 एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की डेडलाइन आगे बढ़ा दी गई है. अब उम्मीदवार 20 नवंबर तक फॉर्म में बदलाव या सुधार कर सकते हैं. हालांकि अलग-अलग जानकारी को एडिट करने के लिए उम्मीदवारों को फीस भी देना होगा. उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट goaps.iitr.ac.in पर जाकर आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.

CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के असिस्मेंट स्ट्रक्चर में हुआ बदलाव, इंटर्नल असिस्मेंट का वेटेज 40 प्रतिशत बढ़ा, वहीं लिखित परीक्षा का...

1 फरवरी से परीक्षा शुरू

गेट 2025 ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार गेट परीक्षा का आयोजन फरवरी 2025 में किया जाएगा. गेट 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी. गेट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को आईआईटी (IIT), एनआईटी (NIT), आईआईएससी (IISc) और कई अन्य जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में मास्टर प्रोग्राम (M.Tech, ME और MS) में प्रवेश दिया जाएगा.

30 टेस्ट पेपर होंगे

अगले साल भी गेट परीक्षा में कुल 30 टेस्ट पेपर शामिल होंगे. हालांकि  अभ्यर्थी केवल एक या दो टेस्ट पेपर में शामिल हो सकते हैं. गेट की परीक्षा में एमसीक्यू (MCQ), एमएसक्यू (MSQ) और एनएटी (NAT)प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे. 

CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा टाइमटेबल पर बड़ी अपडेट, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से 

GATE 2025: गेट परीक्षा का पेपर वाइज शेड्यूल 

  • 1 फरवरी 2025 को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक CS1, AG, MA

  • 1 फरवरी 2025 को दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक CS2, NM, MT, TF, IN

  • 2 फरवरी 2025 को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक ME, PE, AR

  • 2 फरवरी 2025 को दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक EE

  • 15 फरवरी 2025 को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक CY, AE, DA, ES, PI

  • 15 फरवरी 2025 को दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक EC, GE, XH, BM, EY

  • 16 फरवरी 2025 को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक CE1, GG, CH, PH, BT

  • 16 फरवरी 2025 को दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक CE2, ST, XE, XL, MN

MP Board का नया नियम, 10वीं में लिया है Basic Math तो 11वीं में पूरक परीक्षा पास करना होगा जरूरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com