विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2016

दिल्ली : इस साल डेंगू पर चिकनगुनिया भारी, राजधानी में 528 मामले सामने आए

दिल्ली : इस साल डेंगू पर चिकनगुनिया भारी, राजधानी में 528 मामले सामने आए
अस्पताल में भर्ती मरीज.
नई दिल्ली: राजधानी में इस साल डेंगू से ज्यादा मामले चिकनगुनिया के आ रहे हैं. पिछले साल जहां चिकनगुनिया 64 लोगों को पूरे साल में हुआ था, वहीं इस साल अगस्त के मध्य तक यह आंकड़ा 528 पर पहुंच गया है. डेंगू के अब तक 311 मामले ही रिपोर्ट हुए हैं.

चिकनगुनिया के मामले वर्ष 2014 में महज 8 थे और 2013 में 18 थे. इस साल एम्स में 188, अपोलो में 130, सफदरजंग में 46, आरएमएल अस्पताल में 44, नगर निगम के अस्पतालों में 20 और  मैक्स और दिल्ली सरकार के अस्पतालों मे अब तक 50-50 मामले सामने आ चुके हैं.

एम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ ललित दर बताते हैं कि डरने की जरूरत नहीं. बस सावधानी में ही इलाज है. डेंगू में प्लेटलेट गिरता है और जानलेवा है, लेकिन चिकनगुनिया जान नहीं लेता.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com