प्रतीकात्मक फोटो.
                                                                                                                        - आरोपियों को मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के जावरा से गिरफ्तार किया गया
 - व्यापारी ने बाद में सोने की ज्वेलर्स से जांच कराई तो वह नकली निकला
 - सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई आरोपियों को पहचान
 
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                रायपुर: 
                                        छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चार किलो नकली सोने के बदले 16 लाख रुपये की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के जावरा से गिरफ्तार किया गया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर विजय अग्रवाल ने बताया, "तीनों आरोपियों सेवाराम सोलंकी (40), मोहन राठौर (38) और पवन राठौड़ (38) को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को मध्यप्रदेश के उज्जैन के समीप जावरा से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 16 लाख रुपये में से 9 लाख 80 हजार रुपये जब्त किए गए हैं. आरोपियों ने चरौदा और देवबलौदा में मकान खरीद रखे थे. वारदात के बाद ये वहीं छिपते थे."
यह भी पढ़ें : राजस्थान के व्हाट्सऐप हैकर ने मुंबई में भी कई लोगों को लगाया चूना
सात अगस्त को राजनांदगांव के कपड़ा व्यापारी ललित मेश्राम की दुकान पर तीनों आरोपी पहुंचे थे. आरोपियों ने ललित को झांसे में लिया कि रोड मरम्मत में खुदाई के दौरान उन्हें चार किलो सोने की माला मिली है, जिसे वे बेचना चाहते हैं. आरोपियों ने ललित को एक माला सैंपल के तौर पर दी, जिसमें सोने के टुकड़े थे.
ललित ने ज्वेलर्स भूपेश जैन (31) से सोने की शुद्धता की जांच कराई और संतुष्ट होकर दोनों व्यापारियों ने 25 लाख रुपयों में सौदा तय किया. 17 अगस्त को 16 लाख रुपयों के साथ ललित ने आरोपियों से रायपुर में टाटीबंद में सौदा किया. ललित ने बाकी चेन की भी ज्वेलर्स से जांच कराई तो नकली निकली. इसके बाद भूपेश ने मामले की शिकायत रायपुर के आमानाका थाना में की.
यह भी पढ़ें : अब भीम ऐप बना ठगी का नया अड्डा : वाराणसी में 11 लाख की ठगी का मामला आया सामने
मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुटी. टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पहचाना और उनके आने-जाने वाले रास्तों पर तलाशी शुरू की. जानकारी मिलने पर टीम उज्जैन के जावरा पहुंची और वहां से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
VIDEO : शादी के नाम पर ठगी
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने इसके पूर्व आंध्र प्रदेश, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में इस प्रकार की वारदातें की हैं. आरोपी सेवाराम और मोहन पर भिलाई और थाना चरौदा में मारपीट के मामले भी दर्ज हैं.
(इनपुट एजेंसियों से)
                                                                        
                                    
                                अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर विजय अग्रवाल ने बताया, "तीनों आरोपियों सेवाराम सोलंकी (40), मोहन राठौर (38) और पवन राठौड़ (38) को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को मध्यप्रदेश के उज्जैन के समीप जावरा से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 16 लाख रुपये में से 9 लाख 80 हजार रुपये जब्त किए गए हैं. आरोपियों ने चरौदा और देवबलौदा में मकान खरीद रखे थे. वारदात के बाद ये वहीं छिपते थे."
यह भी पढ़ें : राजस्थान के व्हाट्सऐप हैकर ने मुंबई में भी कई लोगों को लगाया चूना
सात अगस्त को राजनांदगांव के कपड़ा व्यापारी ललित मेश्राम की दुकान पर तीनों आरोपी पहुंचे थे. आरोपियों ने ललित को झांसे में लिया कि रोड मरम्मत में खुदाई के दौरान उन्हें चार किलो सोने की माला मिली है, जिसे वे बेचना चाहते हैं. आरोपियों ने ललित को एक माला सैंपल के तौर पर दी, जिसमें सोने के टुकड़े थे.
ललित ने ज्वेलर्स भूपेश जैन (31) से सोने की शुद्धता की जांच कराई और संतुष्ट होकर दोनों व्यापारियों ने 25 लाख रुपयों में सौदा तय किया. 17 अगस्त को 16 लाख रुपयों के साथ ललित ने आरोपियों से रायपुर में टाटीबंद में सौदा किया. ललित ने बाकी चेन की भी ज्वेलर्स से जांच कराई तो नकली निकली. इसके बाद भूपेश ने मामले की शिकायत रायपुर के आमानाका थाना में की.
यह भी पढ़ें : अब भीम ऐप बना ठगी का नया अड्डा : वाराणसी में 11 लाख की ठगी का मामला आया सामने
मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुटी. टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पहचाना और उनके आने-जाने वाले रास्तों पर तलाशी शुरू की. जानकारी मिलने पर टीम उज्जैन के जावरा पहुंची और वहां से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
VIDEO : शादी के नाम पर ठगी
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने इसके पूर्व आंध्र प्रदेश, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में इस प्रकार की वारदातें की हैं. आरोपी सेवाराम और मोहन पर भिलाई और थाना चरौदा में मारपीट के मामले भी दर्ज हैं.
(इनपुट एजेंसियों से)