विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2017

एक और एक्‍ट्रेस ने अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति पर लगाया सेक्‍शुअल असॉल्‍ट का आरोप, बुश सीनियर ने फिर से मांगी माफी

जॉर्ज बुश सीनियर ने उन सभी लोगों से फिर से माफी मांगी है 'जिन्‍हें उन्‍होंने ठेस पहुंचाई हो'. एक्‍ट्रेस लिंड के बाद एक्‍ट्रेस जॉर्डना ने बुश सीनियर पर उन्‍हें गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था.

एक और एक्‍ट्रेस ने अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति पर लगाया सेक्‍शुअल असॉल्‍ट का आरोप, बुश सीनियर ने फिर से मांगी माफी
अपने बेटे व पूर्व राष्‍ट्रपति जॉर्ज डब्‍ल्‍यू बुश के साथ जॉर्ज बुश सीनियर
  • एक्‍ट्रेस जॉर्डना ने बुश सीनियर पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया
  • जॉर्ज बुश ने उन सभी से माफी मांगी है ज‍िन्‍हें उन्‍होंने ठेस पहुंचाई
  • एक्‍ट्रेस हीदर लिंड भी बुश पर यौन शोषण का आरोप लगा चुकी हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई द‍िल्‍ली: अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश सीनियर ने यौन शोषण के दूसरे आरोप के बाद उन सभी लोगों से फिर से माफी मांगी है 'जिन्‍हें उन्‍होंने ठेस पहुंचाई हो'. दरअसल, एक्‍ट्रेस हीदर लिंड के बाद एक्‍ट्रेस जॉर्डना ग्रोलनिक ने बुश सीनियर पर उन्‍हें गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था. इससे पहले एक्‍ट्रेस हीदर लिंड इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में कहा था कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने एक फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान अपनी व्हीलचेयर पर बैठे हुए उन्हें छुआ.  यौन उत्पीड़न की यह घटना एक टेलीविजन शो के दौरान हुई थी जिसमें हीथल लिंड भी मौजूद थीं. लिंड के आरोपों के बाद बुश ने उनसे माफी मांग ली थी और अब जॉर्डना से भी उन्‍होंने माफी मांगी है. आपको बता दें कि जॉर्ज बुश सीनियर साल 1989 से 1993 तक अमरीका के राष्ट्रपति रहे. उनके बेटे जॉर्ज डब्ल्यू बुश भी साल 2001 से 2009 के दौरान अमरीका के राष्ट्रपति थे. जॉर्ज बुश सीनियर पार्किंसन बीमारी के पीड़ित है. 

अभिनेत्री हीदर लिंड ने जॉर्ज बुश पर यौन उत्पीड़न का लगाया आरोप

जॉर्डना ने आरोप लगाते हुए कहा था किओगनक्विट प्ले हाउस में पिछले साल एक ग्रुप फोटो के दौरान बुश ने उन्हें पीछे से पकड़ने की कोशिश की थी. उन्होंने बताया कि बुश की इस हरकत पर बारबरा बुश ने कहा था कि ऐसी हरकत पर उन्हें जेल हो सकती है. जॉर्डना के इस आरोप के बाद बुश के प्रवक्‍ता ने कहा, 'पूर्व राष्‍ट्रपति बुश पिछले पांच सालों से व्‍हीलचेयर पर हैं. तो ऐसे में फोटो क्लिक करवाते वक्‍त उनकी बाहें साथ में खड़े लोगों की निचली कमर की ओर पड़ती हैं. लोगों को सहज महसूस कराने के लिए वो हर बार एक ही जोक सुनाते हैं और कभी-कभी वो महिलाओं के पीछे थपकी भी देते हैं. जिसका मकसद अच्‍छा ही होता है. किसी को यह मासूम लगता है और किसी के नजरिए में यह गलत हो सकता है. इससे जिस किसी को भी ठेस पहुंची हो राष्‍ट्रपति बुश उससे पूरी गंभीरता के साथ माफी मांगते हैं.'

38 महिलाओं ने इस निर्देशक पर लगाया आरोप, 'हां इसने किया हमारा यौन उत्पीड़न'

वहीं जॉर्डना से पहले लिंड ने अपने पोस्‍ट में  लिखा था, 'मुझे इससे परेशानी हुई, क्योंकि मैं मानती हूं कि राष्ट्रपतियों को उनकी सेवा के लिए सम्मान दिया जाता है. और उस तस्वीर में मौजूद बहुत से पुरुषों के प्रति मैं गर्व और श्रद्धा महसूस करती हूं. लेकिन जब मुझे चार साल पहले मेरे एक ऐतिहासिक टीवी शो के प्रमोशन के दौरान बुश से मिलने का मौका मिला तब उन्होंने मेरा यौन शोषण किया. उस समय मैं ऐसे ही तस्वीर के लिए पोज कर रही थी.' उन्होंने आगे लिखा, 'उन्होंने मुझसे हाथ नहीं मिलाया. उन्होंने अपने व्हीलचेयर से मुझे पीछे से छुआ. उनकी पत्नी बारबरा भी वहां मौजूद थीं. उन्होंने मुझे एक बुरा चुटकुला सुनाया और तस्वीर लेते समय उन्होंने मुझे फिर से छुआ. बारबरा ने अपनी आंखों से इशारा करते हुए उन्हें मना किया. बुश के सुरक्षाकर्मी ने कहा कि मुझे उनके पास नहीं खड़ा होना चाहिए था.'

मल्लिका दुआ से कुछ ऐसा बोले अक्षय कुमार कि भड़क गए उनके पापा...

इस पोस्‍ट के बाद जॉर्ज बुश सीनियर के एक प्रवक्ता का कहना था, 'राष्ट्रपति बुश किसी भी सूरत में कभी जान-बूझकर किसी को तकलीफ नहीं देते, और उनकी हंसी-मजाक की कोशिश से कोई आहत हुआ है तो वो इसके लिए पूरी गंभीरता से माफ़ी मांगते हैं.'

प्रियंका चोपड़ा की को-एक्‍टर ने किया यौन शोषण का खुलासा

गौरतलब है कि एक्ट्रेस लिंड और जॉर्डना के दावे और आरोप ऐसे वक्त में सामने आए हैं, जब प्रोड्यूसर हार्वे वेन्स्टेन पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाले हॉलीवुड स्टार्स का स्टिंग सामने आया है. लिंड के मुताबिक, पिछले हफ्ते बुश और ओबामा की हाथ मिलाते हुए एक फोटो सामने आई थी, जिसने उन कड़वी यादों को ताजा कर दिया.  

VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com