आरोपी मेजर निखिल हांडा को मेरठ से गिरफ्तार किया गया. (फाइल फोटो)
- आरोपी भी सेना में मेजर
- मृतक शैलजा का पति भी मेजर
- दोनों की थी पहले से जान-पहचान
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के छावनी इलाके में बरार स्क्वायर के पास सेना के मेजर अमित की पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी को मेरठ से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम निखिल हांडा है और वह भी सेना में मेजर है. आपको बता दें कि दिल्ली के बेहद ही संवेदनशील कैंट इलाके मेजर के पद पर कार्यरत की पत्नी शैलजा द्विवेदी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद इलाके में ह़डकंप मच गया. शैलजा सुबह 10 बजे आर्मी के बेस अस्पताल फिजियोथेरेपी कराने आई थी. लेकिन करीब 1 बजकर 28 मिनट पर दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास वरार स्केयर में सड़क पर शैलजा का शव मिला.
शर्मनाक ! पति ने की पत्नी की गला रेतकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
शैलजा की लाश दिल्ली कैंट इलाके में मिली थी.
मिली जानकारी के मुताबिक अमित और निखिल दीमापुर में ही तैनात थे और वहीं पर इनकी जान-पहचान हुई थी. अमित के साथ ही निखिल की बातचीत शैलजा से भी शुरू हुई थी. पुलिस को सीसीटीवी से पता चला है कि घटना वाले दिन निखिल ने शैलजा को अपनी हॉडा सिटी कार में बैठाया कर कहीं ले गया था और उसके बाद उसकी हत्या कर फरार हो गया.
अंकित के पिता की अपील, बेटे की हत्या को मजहब का रंग मत दो
निखिल रात भर अपनी लोकेशन बदलता रहा और आखिरकार उसको मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पता ये भी लगा है कि अमित कुछ ही दिनों में यूएन मिशन में सूडान जाने वाला था. उसके साथ पत्नी शैलजा की भी जाने की तैयारी थी.
शर्मनाक ! पति ने की पत्नी की गला रेतकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक अमित और निखिल दीमापुर में ही तैनात थे और वहीं पर इनकी जान-पहचान हुई थी. अमित के साथ ही निखिल की बातचीत शैलजा से भी शुरू हुई थी. पुलिस को सीसीटीवी से पता चला है कि घटना वाले दिन निखिल ने शैलजा को अपनी हॉडा सिटी कार में बैठाया कर कहीं ले गया था और उसके बाद उसकी हत्या कर फरार हो गया.
अंकित के पिता की अपील, बेटे की हत्या को मजहब का रंग मत दो
निखिल रात भर अपनी लोकेशन बदलता रहा और आखिरकार उसको मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पता ये भी लगा है कि अमित कुछ ही दिनों में यूएन मिशन में सूडान जाने वाला था. उसके साथ पत्नी शैलजा की भी जाने की तैयारी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं