
IPL 2020: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने हाल ही में धनश्री वर्मा ((Dhanshree Verma))के साथ सगाई की है. अपनी सगाई की जानकारी चहल ने सोशल मीडिया के जरिए ही दी थी. धनश्री के साथ सगाई के बाद चहल काफी सुर्खियों में हैं. बता दें कि चहल अब धनश्री के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर लगातार शेयर करते हैं. ऐसे में उन्होंने एक तस्वीर मंगेतर के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है जो खब वायरल हो रहा है. तस्वीर शेयर कर चहल ने जो कैप्शन लिखा है वो खासकर काफी वायरल हो रहा है. भारतीय स्पिनर ने मंगेतर की तस्वीर शेयर कर लिखा, ' तुमने मेरे दिल का पिज्जा चोरी कर लिया है'. चहल के इस तस्वीर पर धनश्री ने भी कमेंट किया और 'मैं इससे सहमत हूं लिखा है.' वहीं, चहल की इस तस्वीर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मनदीप सिंह ने कमेंट किया है. रोहित ने तो चहल को ट्रोल किया.
रोहित शर्मा ने कमेंट में लिखा कि, 'क्यों तुमने पूरा (पिज्जा) उसे नहीं दिया रॉकी.' रोहित का यूं ट्रोल करना फैन्स को भा रहा है. इतनी ही नहीं क्रिकेटर मनदीप ने भी कमेंट किया और लिखा कि, ई कैप्शन तू नहीं लिख सकदा है'. क्रिकेटरों के अलावा शूटर दादी ने भी कमेंट करते हुए मजेदार तरीके से लिखा, 'पिज्जा चोरी कर लिया छोरी ने.'
#Yuzvendra Chahal pic.twitter.com/Mr42Gal9uv
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) August 25, 2020
सोशल मीडिया पर चहल और धनश्री की तस्वीर खूब वायरल हो रही है. बता दें कि चहल जब आईपीएल के लिए यूएई रवाना हुए तो धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर क्रिकेटर की तस्वीर शेयर कर लिखा, स्पिन करना और आरसीबी को जिता देना. मेरा प्यार और समर्थन साथ है.' धनश्री की यह तस्वीर भी खूब वायरल हुई.
आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर से होना वाला है. टूर्नामेंट का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा. आरसीबी टीम एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में इस बार कोहली एंड कंपनी कैसा परफॉर्मेंस करती है, ये देखने वाली बात होगी.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं