विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2020

युसूफ पठान ने 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है' गाया गाना, तो ऐसा था गायक का रिएक्शन, Throwback Video वायरल

सोशल मीडिया पर युसूफ पठान (Yusuf Pathan) का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं.

युसूफ पठान ने 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है' गाया गाना, तो ऐसा था गायक का रिएक्शन, Throwback Video वायरल
युसूफ पठान ने 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है' गाया था गाना
  • युसूफ पठान का Throwback Video वायरल
  • युसूफ पठान ने गाया था 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है'
  • आईपीएल 2020 के ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा युसूफ को
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

युसूफ पठान (Yusuf Pathan) भारत के इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने वर्ल्डकप के फाइनल में डेब्यू भी किया और विश्व चैंपियन भी बने. साल 2007 के टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में युसूफ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में भारत की जीत हुई थी. बता दें कि युसूफ पठान (Yusuf Pathan) का करियर भले ही ज्यादा नहीं रहा लेकिन जितना भी वो खेले हैं उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी की. बता दें कि युसूफ ने भारत की ओर से 57 वनडे खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक भी जमाए, वनडे में उनका स्ट्राइक रेट 113.60  का रहा. इसके अलावा टी-20 में भी युसूफ ने 146.58 के साथ रन बनाए हैं. इस समय कोरोनावायरस के कारण पूरे देश भर में लॉकडाउन है, जिसके कारण खेल गतिविधियों को रोका गया है. इस दौरान क्रिकेटर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. सोशल मीडिया पर युसूफ पठान (Yusuf Pathan) का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. 'इंडियन आइडियल' 9 के विनर 'रेवंत के द्वारा ट्विटर पर युसूफ का यह वीडियो शेयर किया गया है.

इस वीडियो में युसूफ 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है' गाने के गा रहे हैं. जिस अंदाज में युसूफ ने यह गाना गाया है वो हर किसी को हैरान कर रहा है. यह वीडियो में युसूफ सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम के ड्रेस में नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि युसूफ पठान (Yusuf Pathan) ने हैदराबाद की ओर से पिछले 2 आईपीएल (IPL) सीजन में अच्छा परफॉर्मेंस नहीं कर पाए थे जिसके कारण उन्हें इस बार के आईपीएल ऑक्शन में फ्रेंचाईजी ने रिटेन नहीं किया. 2018 आईपीएल में युसूफ ने 15 मैच खेलकर केवल 260 रन ही बना पाए थे.

इसके अलावा 2019 आईपीएल में युसूफ ने 10 मैच में केवल 40 रन ही बना सके. वैसे उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 174 मैच खेले और इस दौरान 154 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 3204 रन 142.97 की स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं. आईपीएल में युसूफ पठान (Yusuf Pathan) के नाम कुल 13 अर्धशतक शामिल है. बता दें कि साल 2008 के पहले आईपीएल में सीजन में युसूफ राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम का हिस्सा था. 2008 के आईपीएल फाइनल में युसूफ ने गजब का परफॉर्मेंस दिखाकर राजस्थान को जीत दिलाई थी. 

फाइनल में युसूफ ने गेंदबाजी से जहां 3 विकेट चटकाए थे तो वहीं, बल्लेबाजी में 39 गेंद पर 56 रन बनाकर राजस्थान के लिए जीत सुनिश्चित की थी. इसके अलावा 2014 आईपीएल फाइनल में केकेआर को आईपीएल का खिताब दिलाने में भी फाइनल में अहम किरदार निभाया था. 2014 आईपीएल के फाइनल में युसूफ ने 33 गेंद पर 36 रन बनाए थे जिसमें 4 छक्का जमाने में सफल रहे थे. उनकी पारी के दम पर ही केकेआर (KKR) दूसरी दफा आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही थी. 

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com