
Abdullah Shafique record for Pakistan: पाकिस्तान के स्टार ओपनर अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) ने श्रीलंका (SL vs PAK 2nd Test) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया और 201 रन बनाकर आउट हुए. दोहरा शतक लगाकर ओपनर शफीक ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, शफीक कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में दोहरा जमाने वाले पहले मेहमान ओपनर बन गए हैं. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के लिए भी एक खास रिकॉर्ड बनाया.
अब्दुल्ला शफीक पाकिस्तानी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे क्रम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर अब्दुल्ला ने जहीर अब्बास के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अब्दुल्ला शफीक 23साल और 246 दिन की उम्र में टेस्ट में दोहरा शतक लगाया. तो वहीं, पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जहीर अब्बाज ने अपने टेस्ट करियर में पहला दोहरा शतक 23 साल और 314 दिन की उम्र में लगाया था.
🌟 First visiting opener to score a double 💯 at SSC, Colombo
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 26, 2023
🌟 Third-youngest double-centurion for 🇵🇰 after Javed Miandad and Hanif Mohammad@imabd28 scores a magnificent maiden double ton 🙌#SLvPAK pic.twitter.com/3zGaD0pnKl
वैसे, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड जावेद मियांदाद के नाम है. मियांदाद ने केवल 19 साल और 140 दिन की उम्र में दोहरा शतक टेस्ट में ठोक दिया था. वहीं, पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद (Hanif Mohammad) ने टेस्ट में अपने करियर का दोहरा शतक 23 साल और 27 दिन की उम्र में ठोक दिया था.
टेस्ट मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहली पारी में 5 विकेट पर 576 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. पाकिस्तान की ओर से शफीक ने जहां 201 रन की पारी खेली तो वहीं आगा सलमान ने नाबाद 132 रन बनाए. चौथे दिन का खेल खत्म हुआ तो श्रीलंका ने दूसरी पारी में 10 रन बना लिए थे. पाकिस्तान से श्रीलंका अभी भी 400 रन पीछे हैं. श्रीलंका के लिए आखिरी दिन टेस्ट मैच बचाना काफी मुश्किल होगा.
--- ये भी पढ़ें ---
* सालों बाद दिखा श्रीसंत का जलवा, 6 गेंद में पलट दी बाजी, विरोधी टीम की ऐसे फूटी किस्मत, Video
* गेंदबाज ने T20I में 8 रन देकर झटके 7 विकेट, बना दिया 'WORLD RECORD', केवल 23 रन पर आउट हो गई पूरी टीम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं