
Yashasvi Jaiswall catch IND vs BAN: कानपुर टेस्ट मैच (Kanpur Test Match) में आकाश दीप (Akash Deep) ने जाकिर हसन को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. जाकिर अपना खाता भी नहीं खोल पाए और गली में जायसवाल के द्वारा लपके गए. बांग्लादेश का पहला विकेट 9वें ओवर में गिरा. बता दें कि जाकिर ने 24 गेंद का सामना किया लेकिन अपना खाता भी नहीं खोल पाए. आकाश दीप ने जाकिर को फंसाकर गली में कैच कराकर पवेलियन की राह दिखा दी. जायसवाल के कैच की खूब तारीफ हो रही है.
Opening breakthrough in Kanpur! 🙌
— BCCI (@BCCI) September 27, 2024
Yashasvi Jaiswal with an excellent catch at slip and Akash Deep with the wicket 👌👌
Live - https://t.co/JBVX2gyyPf#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/9dtKt9f5mR
दरअसल, आकाश दीप की गेंद चौथे स्टंप पर गुड लेंथ पर थी. बैटर डिफेंस करने गए थे लेकिन गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और गेंद गली के दायीं ओर गई, जहां जायसवाल गली में खडे़ थे. जायसवाल ने दायीं ओर डाइव लगाई और एक कमाल का कैच लपक लिया. हालांकि कैच को लेकर कंफ्यूजन पैदा हुआ था कि कहीं गेंद जायसवाल के आगे तो नहीं गिरी है. ऐसे में अंपायर ने फैसला लेने के लिए थर्ड मैन का सहारा लिया. तीसरे अंपायर ने टीवी रिप्ले में बार-बार देखने के बाद आउट का फैसला लिया.
What a world class catch by Yashasvi Jaiswal to dismiss Zakir Hasan 🇮🇳🤯🤯
— Farid Khan (@_FaridKhan) September 27, 2024
Just look at King Kohli's reaction there ❤️#INDvBAN #tapmad #DontStopStreaming pic.twitter.com/zy6TORjxKe
बता दें कि जब जायसवाल ने कैच लपका तो बैटर जाकिर यकीन ही नहीं कर पाए कि कैच हो गया है. यही कारण था कि कैच लिए जाने के बाद भी वो पवेलियन की ओर नहीं गए थे. जिसके बाद अंपायर को थर्ड अंपायर के पास फैसले के लिए जाना पड़ा. मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. अबतक आकाश दीप ने दो विकेट चटका लिए हैं.
AKASH DEEP STRIKES...!!! 🔥
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 27, 2024
- Jaiswal with a stunner. pic.twitter.com/g5yiyzJ4hq
भारतीय इलेवन (India Playing XI)
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश प्लेइंग XI (Bangladesh Playing XI)
शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं