
Yashasvi jaiswal VS Mitchell Starc, 1st Test: पर्थ टेस्ट मैच में पहली पारी में यशस्वी जायसवाल को 0 पर आउट करने वाले मिचेल स्टार्क के खिलाफ जायसवाल दूसरी पारी में आक्रमक अंदाज में दिखे. दरअसल, दूसरी पारी के दौरान जायसवाल ने दिखाया कि क्यों उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जाता है. दरअसल, दूसरी पारी के दौरान जायसवाल औऱ स्टार्क के बीच मजेदार भिड़ंत देखने को मिली, यही नहीं जायसवाल ने कॉन्फिडेंस दिखाकर स्टार्क पर शब्दों के बाण चलाए. दरअसल, हुआ ये कि स्टार्क की गेंद का सामना करने के क्रम में जायसवाल ने शब्दों के बाण चलाते हुए गेंदबाज को यहां तक कह दिया कि मेरे खिलाफ आप काफी स्लो गेंद कर रहे हैं , जिसे सुनकर गेंदबाज स्टार्क मुस्कुराने लग जाते हैं. दोनों के बीच हुई यह बातचीत फैन्स को खूब पंसद आई है. सोशल मीडिया पर फैन्स जायसवाल और स्टार्क के बीच हुई इस नोकझोंक को लेक रिएक्ट कर रहे हैं.
JAISWAL TO STARC:
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 23, 2024
"It's coming too slow" 😄🔥 pic.twitter.com/MXziersdUP
Jaiswal to Starc: ‘It's coming too slow.' 💀 #Confidence #INDvsAUS #Jaiswal pic.twitter.com/ilhgLUlmL6
— Raftar Ahmed (@raftar___21) November 23, 2024
Yashasvi Jaiswal to Mitchell Starc:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 23, 2024
"You are coming too slow at me". pic.twitter.com/NgPyJfznbq
The Banter between Yashasvi Jaiswal and Mitchell Starc.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 23, 2024
Yashasvi Jaiswal to Starc - "You are coming too slow at me". pic.twitter.com/yM7oSo8Pi7
भारत के चाय तक बिना किसी नुकसान के 84 रन
आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर समेटकर 46 रन की बढत लेने के बाद भारत ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन चाय तक बिना कोई विकेट गंवाये 84 रन बना लिये . भारत के पास अब 130 रन की बढत हो गई है. चाय के समय यशस्वी जायसवाल 42 और केएल राहुल 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया को 104 रन पर आउट कर दिया था.
बुमराह के पांच विकेट
जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया. भारत की ओर से बुमराह ने पांच विकेट लिए जिसके काऱण ऑस्ट्रेलियाई टीम 104 रन बनाकर आउट हो गई. भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 46 रनों की बढ़त मिली थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं