Yashasvi Jaiswal Dismissel By Mitchell Starc: भारत ने ब्रिसबेन में तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 445 रन पर समेट दिया. गाबा में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है. बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले का पहला दिन 13.2 ओवर का ही खेल हो पाया था और बाकी दिन बारिश की भेट चढ़ गया जिसके बाद दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दमदार बल्लेबाज़ी करते हुए ट्रेविस हेड और स्मिथ के शतकीय पारी की बदौलत 445 रन का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगा दिया.
STARC GETS JAISWAL 2ND BALL. 🤯pic.twitter.com/yuyCK133Z3
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 16, 2024
ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया को मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही यशस्वी जायसवाल को पवेलियन भेज कर टीम इंडिया को पहला झटका दिया और ठीक अपने स्पेल के दूसरे ओवर में शुभमन गिल (1) रन पर पवेलियन भेजकर टीम इंडिया को दूसरा झटका दिया.
जायसवाल के बल्लेबाज़ी की बात करें तो वो ऑस्ट्रेलिया दौर पर अब तक अपने 5 पारियों में तीसरी बार मिचेल स्टार्क का शिकार बने हैं. तो वही जायसवाल बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट के 9 पारी में 158 गेंद का सामना करते हुए 104 रन बनाये हैं और इस दौरान वो 6 बार बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों का शिकार बने हैं. इस दौरान उनका औसत 17.33 रहा है.
बांए हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ जायसवाल
9 पारी
158 गेंद
104 रन
6 आउट
औसत 17.33
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं