WTC final scenarios for India After Perth test match win: भारतीय टीम पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच में हराने वाली पहली टीम बन गई, भारत ने 295 रनों से ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत को WTC प्वाइंट्स टेबल में फायदा हुआ है. भारत अब फिर से टॉप पर पहुंच गया है. भारत के पास अब 61.11 अंक प्रतिशत (पीसीटी) है और टॉप पर कायम है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. बता दें कि न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई थी लेकिन अब पर्थ में भारत ने कमाल का खेल दिखाकर फिर से अपनी बादशाहत कायम कर ली है. WTC प्वाइंट्स टेबल में अब ऑस्ट्रेलिया 57.69 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है तो वहीं, श्रीलंका (55.56), न्यूजीलैंड (54.55) के साथ तीसरे नंबर पर और साउथ अफ्रीका (54.17) के साथ चौथे नंबर पर बनी हुई है.
फाइनल में पहुंचने का कैसा का पूरा समीकरण
अब यहां से भातरीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 5-0 से जीतने में सफल रहती है तो भारतीय टीम का जीत प्रतिशत अंक 69.30 हो जाएगा. वहीं, यदि भारत इस सीरीज को 4-1 से जीतने में सफल रहती है तो जीत प्रतिशत अंक 64.04 होगा. इसके अलावा भारतीय टीम 3-2 से सीरीज जीतने में सफल रहती है तो भारत का जीत प्रतिशत अंक 58.77 हो जाएगा. ऐसे में भारत को बचे अपने 4 टेस्ट मैचों में कम से कम तीन टेस्ट मैच जीतने की हर संभव कोशिश करनी होगी.
दूसरी टीमों पर रहने होगा निर्भऱ
यदि भारत 3-2 से जीतता है और उसका जीत प्रतिशत अंक 58.77 पर समाप्त होगा, तो ऑस्ट्रेलिया 55.88 जीत प्रतिशत अंक पर सीरीज समाप्त करेगी, भारत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलनी है. ऐसे में यदि श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से जीत मिलती है तो ऑस्ट्रेलिया के पास जीत प्रतिशत 60.53 होगा.
भारत को साउथ अफ्रीका से खतरा
इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 की जीत न्यूजीलैंड को 64.29 जीत प्रतिशत तक पहुंचा देगी. साउथ अफ्रीका के पास चार टेस्ट बचे हैं, यदि वे इनमें से तीन भी जीतते हैं और एक हारते हैं, तो वे 61.11 पर पहुंच जाएंगे, जिससे ऑस्ट्रेलिया और भारत के लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों से आगे निकलने के लिए, न्यूजीलैंड को अपने तीनों टेस्ट जीतने होंगे. 2-0 की जीत से उनका अंक 59.52 रहेगा जिससे वो भारत और ऑस्ट्रेलिया से आगे नहीं निकल पाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं