WTC Final में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट हॉल करने में सफल रहे. शमी भारत के पहले ऐसे गेंदबाज भी बन गए हैं जिनके नाम आईसीसी फाइनल में 4 विकेट हॉल करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. अपनी गेंदबाजी से शमी ने वॉटलिंग. रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रैंडहोमे और जेमिसन को आउट कर 4 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया. इसके अलावा शमी ने डेवोन कॉनवे का एक शानदार कैच लेकर भी फैन्स का दिल जीत लिया. पांचवें दिन के खेल के बाद मोहम्मद शमी ने टीम डंडिया के फील्डिंग कोच आर श्रीधर (Indian cricket team's fielding coach R Sridhar) से अपनी गेंदबाजी रणनीति को लेकर बात की.
WTC Final Day: छठे दिन का खेल हो पाएगा या नहीं, दिनेश कार्तिक ने दिया Update
शमी ने खुलासा किया कि चोटिल होने के बाद वापसी करना इतने बड़े इवेंट में मेरे लिए एक चुनौती थी. इंग्लिश परिस्थिति में गेंदबाजी करना हमेशा से मुझे अच्छा लगता रहा है. टेस्ट मैच के तीसरे दिन जिस तरह से गेंदबाजी में करना चाह रहा था वैसी नहीं हुई थी. लेकिन पांचवें दिन मैंने गेंदबाजी में बदलाव किया. शमी ने कहा कि सकारात्मक रह़कर गेंदबाजी करना काफी अहम रहा. तेज गेंदबाज ने कहा कि हमने एक ही जगह पर लगाकार गेंद करने की रणनीति बनाई थी. हम चाहते थे कि जितना हो सके एक ही लाइन के साथ गेंदबाजी करें, जिसके हमें यकीनन फायदा मिला.
A -wicket haul
— BCCI (@BCCI) June 23, 2021
Southampton memories
That Conway catch #TeamIndia pacer @MdShami11 discusses it all with fielding coach @coach_rsridhar post the Day 5 action of the #WTC21 Final. - By @RajalArora
Watch the full interview https://t.co/7aLQJVrpBR pic.twitter.com/zu2XSv5Zat
शमी ने कहा कि कोशिश यही थी कि मैं गेंद को ऑन द स्टंप ही करूं, मेरी कोशिश थी कि बल्लेबाज को फ्रंट फुट पर ही खेलने के लिए मजबूर करने का, जिसका मुझे फायदा मिला.
बता दें कि 2019 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में साउथैम्पटन पर ही शमी ने हैट्रिक विकेट लेने का कमाल किया था. एक बार फिर मोहम्मद शमी ने इसी मैदान पर अपनी गेंदबाजी से कमाल का परफॉर्मेंस कर पुरानी यादें ताजा कर दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं