विज्ञापन

WPL 2025 auction: वीमेंस ऑक्शन में अदाणी समूह की गुजरात जॉयंट्स ने धारावी की सिमरन शेख को रिकॉर्ड रकम पर खरीदा

WPL 2025 auction: वीमेंस प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा चर्चा सिमरन शेख के नाम की ही रही, जो आखिर में अदाणी ग्रुप की गुजरात जॉयंट्स से जुड़ीं

WPL 2025 auction: वीमेंस ऑक्शन में अदाणी समूह की गुजरात जॉयंट्स ने धारावी की सिमरन शेख को रिकॉर्ड रकम पर खरीदा
WPL 2025 auction: सिमरन शेख के लिए रोमांचक रेस लगी. आखिर में अदाणी ग्रुप की गुजरात जॉयंट्स उन्हें खुद से जोड़ने में सफल रही
नई दिल्ली:

WPL 2025 auction: रविवार को बेंगलुरु में हुई वीमेंस प्रीमियर (WPL 2025) ऑक्शन में अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं.इनमें भी सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं सिमरन शेख (Simran Shaikh), जिन्हें गुजरात जॉयंट्स ने रिकॉर्ड 1 करोड़ 90 लाख रुपये की रकम पर खरीदा.  वहीं, भारतीय खिलाड़ी स्नेह राणा को कोई खरीददार नहीं मिला. राणा के अलावा कुछ और स्टार खिलाड़ी रहीं, जिन पर किसी ने भी कोई बोली नहीं लगाई, लेकिन अनकैप्ड खिलाड़ियों की चांदी हो गई.  सिमरन की खरीद पर अदाणी एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अदाणी ने खुशी जाहिर की है. 

सिमरन ने इस साल राष्ट्रीय सीनियर वीमेंस टी20 ट्रॉफी में 100.57 के स्ट्राइक-रेट से 9 पारियों में 176 रन बनाए. सिमरन के गुजरात टीम से जुड़ने के बाद टीम के ऑनर अदाणी समूह के एग्रो, ऑयल एंड गैस के प्रबंध निदेशक (MD) तथा अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ के निदेशक (Director) प्रणव अदाणी ने खुशी जाहिर करते हुए X पर लिखा, WPL ऑक्शन में हुई रिकॉर्ड ब्रेकिंग बोली में हम सिमरन शेख का स्वागत कर बहुत ही रोमांचित हैं. सिमरन का धारावी की गलियों से महिला क्रिकेट के शीर्ष तक पहुंचना उनके सपनों और इच्छाशक्ति की पावर को बयां करता है."

बेस प्राइस के साथ उतरी थीं नीलामी में

शेख पहले भी लीग में खेल चुकी हैं. हालांकि, उन्होंने सात पारियों में 29 ही रन बनाए, लेकिन इस साल सीनियर टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद वह सभी टीमों की पहली पसंद थीं. और यह उन्हें खरीदने के लिए चली रोचक रेस से बखूबी साबित भी हुआ. सिमरन नीलामी में दस लाख रुपये के पेस प्राइस के साथ उतरी थीं. गुजरात और दिल्ली के बीच उन्हें लेकर खासा मुकाबला चला, लेकिन आखिर में बाजी अदाणी समूह की टीम के हाथ लगी.

डियांड्रा डॉटिन के लिए भी चुकाई मोटी फीस

गुजरात प्रबंधन ने पूरी तरह से स्पेशल टैलेंट पर फोकस किया. यही वजह है कि सिमरन शेख को सबसे ज्यादा रकम चुकाने के साथ ही फ्रेंचाइजी ने विदेशी खिलाड़ी डियांड्रा डॉटिन के लिए भी 1.70 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर खरीदा, तो एक और विदेशी डेनियल गिबस को 30 लाख रुपये में खरीदा. एक और भारतीय प्रकाशिका नाइक को बेस प्राइस दस लाख रुपये की रकम पर खरीदा

अब कुछ ऐसी है गुजरात जॉयंट्स की टीम

एशलेघ गार्डनर, बेथ मूनी, डायलान हेमलता, हर्लीन देओल, लाउरा वोलवार्ट, शबनम शकील, तनुता कंवर, फोइबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, मन्नत कश्यप, भारती फुलाली, सयाली सटघरे, डिंयांड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, डेनियल गिब्सन और प्रकाशिकना नाइक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com