विज्ञापन
10 months ago

Women's Premier League 2024 Opening Ceremony: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की शुरुआत से पहले ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान ने धमाकेदार परफॉर्मेंस से मंच पर आग लगा दी. बॉलीवुड सुपरस्टार ने अपने शानदार डांस शो दिखाए. शाहरुख ने अपनी परफॉर्मेंस के दौरान 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से अपने सिग्नेचर पोज़ के साथ सब कुछ दिखाया. ओपनिंग सेरेमनी कार्तिक आर्यन के शानदार प्रदर्शन के साथ शुरू हुई. उनके बाद बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन और शाहिद कपूर ने परफॉर्म किया.

Hera are the Updates on WPL 2024 Opening Ceremony:

शाहरुख खान की परफॉर्म...
WPL opening ceremony Live:
हरमनप्रीत कौर...एलिसा हिली को बताते हुए दिखाई दे रही हैं कि आखिर किंग खान क्या कह रहे हैं.....
WPL opening ceremony Live:
शाहरुख खान ने एक-एक करके सभी महिला कप्तानों को स्टेज पर बुलाया है...सभी कप्तानों की एंट्री को जबरदस्त बनाया गया है....

वरुण धवन की परफॉर्मेंस...
टाइगर श्रॉफ की परफॉर्मेंस का वीडियो आया सामने...
WPL opening ceremony Live:
किंग खान ने पठान गाने पर अपने हुक स्टेप दिखाए हैं...
WPL opening ceremony Live:
अब शाहरुख खान आए हैं....'पठान' के लिए फैंस का क्रेज दिख रहा है....
WPL opening ceremony Live:
वरुण धवन के बाद शाहिद कपूर कर रहे स्टेज पर परफॉर्म...शाहिद ने धांसू एंट्री ली है...
सिद्धार्थ मल्होत्रा की परफॉर्मेंस
कार्तिक की परफॉर्मेंस का वीडियो देखिए...
WPL opening ceremony Live:
टाइगर श्रॉफ के बाद वरुण धवन स्टेज पर आए हैं...वरुण धवन ने जबरदस्त डांस मूव्स दिखाए हैं....
WPL opening ceremony Live:
टाइगर श्रॉफ स्टेज पर डांस कर रहे हैं....वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम के लिए परफॉर्मेंस दे रहे हैं....
Women's Premier League 2024 Opening Ceremony
Women's Premier League 2024 Opening Ceremony
सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​एक क्रिएटिव कॉन्सेप्ट लेकर आ रहे हैं...वह मंच पर परफॉर्म करने से पहले मुंबई इंडियंस के डगआउट में नजर आए...
Women's Premier League 2024 Opening Ceremony
वीमेंस प्रीमियर लीग ओपनिंग सेरेमनी में कार्तिक आर्यन ने 'कोका कोला तू' जैसे कुछ प्रसिद्ध बॉलीवुड गानों पर अपनी परफॉर्म दी है....
Women's Premier League 2024: चमचमाती ट्रॉफी....
Women's Premier League 2024
Women's Premier League 2024 Opening Ceremony Live Updates: ओपनिंग सेरेमनी शुरू, कार्तिक आर्यन कर रहे परफॉर्म
Women's Premier League 2024 Opening Ceremony
ओपनिंग  सेरेमनी की शुरुआत से पहले शाहिद कपूर ने भी एंट्री कर ली है...उन्होंने ब्लैक हुडी पहनी हुई है....
Women's Premier League 2024 Opening Ceremony
वीमेंस प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेमेरनी शुरू हो चुकी है...सितारे ग्राउंड पर पहुंच रहे हैं....परफॉर्मेंस के लिए टाइगर श्रॉफ स्टाइलिश ड्रेस में मैदान में आए हैं... उनके बाद बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा ...वरुण धवन....कार्तिक आर्यन....भी आ चुके हैं....
Women's Premier League 2024 Opening Ceremony: पांच टीमों के बीच खिताब की जंग
वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में कुल पांच टीमें - दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, यूपी वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स - खिताब के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी.
WPL opening ceremony Live:
ओपनिंग सेरेमनी थोड़ी देर में शुरू होने वाली है....शाहरुख खान इसके लिए खास तैयारी कर रहे थे..
Women's Premier League 2024 Opening Ceremony:
शुक्रवार को वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का ओपनिंग मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और  मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा...उससे पहले 'बॉलीवुड के बादशाह' ने मेग लैनिंग को अपना ट्रेडमार्क पोज़ सिखाया है...किंग खान ने इस दौरान दोनों टीमों की खिलाड़ियों से भी मुलाकात की है...
WPL opening ceremony Live:
वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन से पहले ओपनिंग सेरेमनी में जो कलाकार परफॉर्म करते नजर आएंगे...उनमें किंग खान के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा, कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ और वरुण धवन शामिल हैं....
Women's Premier League 2024 Opening Ceremony:
ओपनिंग सेरेमनी शाम 6:30 बजे शुरू होगी...यह शो बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा...शो के खत्म होने के बाद ओपनिंग मैच होगा...ओपनिंग सेरेमनी जियो सिमेना और स्पोर्ट्स 18 के चैनल पर लाइव देख पाएंगे....
WPL opening ceremony Live:
वीमेंस प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में जिन कलाकारों की परफॉर्मेंस होंगी उसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का नाम भी शामिल है...
WPL opening ceremony Live:
नमस्कार, स्वागत है आपका वीमेंस प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में.. इस सेरेमनी के बाद गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और पिछले साल की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मैच से वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की शुरुआत होनी है...

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com