विज्ञापन
7 months ago
गयाना:

WI vs PNG, T20 World Cup 2024: जारी टी20 विश्व कप टी20 के तहत गयाना में रविवार को खेले गए दिन के दूसरे और ग्रुप :सी" के मुकाबले में विंडीज की टीम खुद को क्रिकेट के नवजात पपुआ न्यू गिनी के खिलाफ उलटफेर होने से बचाने में सफल रही, लेकिन जीत का137 रनों का लक्ष्य हासिल करने में उसके बल्लेबाजों के पसीने छूट गए. शुरआत विंडीज की खराब रही, तब जॉनसन चॉर्ल्स (0) दूसरे ओवर में ही बिना खाता खोले चलते बने. यहां से दूसरे ओपन ब्रैंडन किंग (34), निकोलस पूरन (27) नियमित अंतराल पर आउट हुए, तो रन गति धीमी होने के कारण जरूरी रन औसत  लगातार बढ़ता गया. कप्तान पोवेल (15) और रदरफोर्ड (2) आउट हुए, तो विंटीज का स्कोर 16 ओवर में 5 विकेट पर 97 रन हो गया.

यहां से विंडीज को जीत के लिए 24 गेंदों पर 40 रन बनाए थे. और जिस तरह उसके बल्लेबाज आउट हुए थे, उसने मैच देख रहे फैंस को चिंता में डाल दिया. फैंस के मन में उलटफेर तक की पिक्चर घूमने लगी, लेकिन रोस्टन चेज (नाबाद 42, 27 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) और आईपीएल हीरो आंद्रे रसेल (नाबाद 15 रन, 9 गेंद, 1 छक्के) ने 6 गेंद बाकी रहते टीम को जीत दिला दी. विंडीज ने 5 विकेट खोकर 137 का लक्ष्य हासिल कर लिया. 

इससे पहले पहली पाली मेंपहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद क्रिकेट के नवजात पपुआ न्यू गिनी ने अपने से कहीं मजबूत टीम के सामने 137 रनों का लक्ष्य रखा है. पपुआ न्यू गिनी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर टोनी उरा (2) जल्द ही पवेलियन लौट गए, तो लेगा सियाका (1) भी एक ही रन बना सके, लेकिन यहां से सीसे बाउ (50) ने एक छोर पर अच्छी बल्लेबाजी की. निचले क्रम के बल्लेबाजों से उन्हें उपयोगी योगदान मिला, तो पपुआ न्यू गिनी कोटे के 20 ओवरों में 8 विकेट पर 136 रन बनाने में सफल रहा. रसेल और जोसेफ ने दो-दो, तो अकील हुसैन, रोमारियो शैफर्ड और गुडाकेश मोटी ने एक-एक विकेट लिया.

SCORE BOARD पर क्लिक करें

 विंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मैच में खेल रहीं दोनों देशों की फाइनल XI इस प्रकार रहीं:

पपुआ न्यू गिनी:  1. असद वैला (कप्तान) 2. टोनी उरा 3. सेसे बाउ 4. लेगा सियाका 5. हिरी हिरी 6. चार्ल्स अमिनी 7. कपिलिन डोरिगा (विकेटकीपर) 8. एलाई नाऊ 9. चैड सोपर 10. कबुआ मोरिया 11. जॉन कैरिको

विंडीज: 1. रोवमैन पोवेल (कप्तान) 2. जॉनसन चार्ल्स 3. ब्रैंडन किंग 4. रोस्टन चेज 5. निकोलस पूरन (विकेटकीपर) 6. आंद्रे रसेल 7. शेरफैन रदरफोर्ड 8. रोमारियो शैफर्ड 9. अकील हुसैन 10. अल्जारी जोसैफ 11. गुडकेश मोटी
 

West Indies vs Papua New Guinea, 2nd Match, Group C - Live Cricket Score

WI vs PNG LIVE Score, T20 World Cup 2024: उलटफेर होने से बच गया जी!

पहुआ न्यू गिनी के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज करने में विंडीज के छूटे पसीने

WI vs PNG Live: विंडीज को लगा पांचवां झटका

15.6: रदरफोर्ड आउट..! असदवाला की गेंद पर विंडीज बल्लेबाज विकेटकीपर के हाथों लपके गए. बल्ले का निचला किनारा...और पांचवां विकेट गिर गया...रदरफोर्ड 2 ही रन बना सके..विंडीज के लिए मुश्किल बढ़ती हुईं


T20 World Cup 2024 Live: फिर से मैच शुरू

बारिश के छोटे से ब्रेक के बाद मैच फिर से शुरू हो गया है...ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन क्रीज पर हैं..

WI vs PNG 2nd T20 live: बारिश !!!

फिलहाल मैच को बारिश ने रोक दिया है. विंडीज का स्कोर 1 ओवर में 1 विकेट पर 8 रन है...देखते हैं कि कब बारिश रुकती है, कब कवर पिच से हटते हैं

WI vs PNG 2nd T20 live: विंडीज को पहले ही ओवर में झटका

1.2: गेंद रुक कर आ रही है..आप को इंतजार करके खेलना होगा..लेकिन जॉनसन ने पहले खेला, गेंद बाद में आई...और एलबीडब्ल्यू पकड़े गए..रिव्यू लिया..कोई फायदा नहीं...दिन बन गया एली नाओ का...विश्व कप में पहला विकेट लिया पपुआ न्यू गिनी के इस पेसर का.

WI vs PNG LIVE Score, T20 World Cup 2024: विंडीज की पारी शुरू

 विंडीज ने शुरू किया जीत के लिए 137 रनों का पीछा कर रहा है. दोनों ओपनर ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स क्रीज पर हैं

WI vs PNG LIVE Score, T20 World Cup 2024: पपुआ न्यू गिनी की पारी खत्म

पपुआ न्यू गिनी ने विंडीज के सामने रखा 137 का लक्ष्य

WI vs PNG 2nd T20 live: बाउ का अर्द्धशतक

पपुआ एंड गिनी के बल्लेबाज सेसे बाउ ने 42 गेंदों पर अर्द्धशतक  जड़कर टीम को सौ के पार पहुंचने की ओर अग्रसर कर दिया है...बढ़िया पारी..

WI vs PNG 2nd T20 live: पपुआ एंड गिनी पारी के 10 ओवर खत्म

 और इस स्टेज तक क्रिकेट के नवजात ने 4 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं...

WI vs PNG 2nd T20 live: चौथा विकेट गिर गया

8.5: मोटी की गेंद पर हिरी हिरी ने रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की..गेंद कनैक्ट भी हुई, लेकिन विकेटकीपर के दस्तानों से उछलकर स्लिप में खड़े कप्तान पोवेल के हाथों में चली गई....2 ही रन बा सके 


WI vs PNG 2nd T20 live: दूसरा विकेट गिरा पुपआ का

2.1: लेफ्टआर्म स्पिनर अकील हुसैन की यह गेंद आर्मर है या धीमी इनकटर! अगर हाल ऐसा है, तो साफ है विंडीज लेफ्टआर्म स्पिनर अपने घर में बड़ी ताकत साबित होने जा रहे हैं. इनसे धीमी पिच पर निपटना आसान नहीं है. पपुआ गिनी का बल्लेबाज टोनी तो पप्पू बनकर रह गया..पता ही नहीं चला उसके कि हुआ क्या...2 रन बनाए 5 गेंद खेलकर... 

WI vs PNG Live: रोवमैन पोवल कुछ कह रहे हैं

विंडीज  कप्तान की भी सुन लो...

WI vs PNG Live: विंडीज की XI

1. रोवमैन पोवेल (कप्तान) 2. जॉनसन चार्ल्स 3. ब्रैंडन किंग 4. रोस्टन चेज 5. निकोलस पूरन (विकेटकीपर) 6. आंद्रे रसेल 7. शेरफैन रदरफोर्ड 8. रोमारियो शैफर्ड 9. अकील हुसैन 10. अल्जारी जोसैफ 11. गुडकेश मोटी

WI vs PNG 2nd T20 live: पपुआ गिनी की XI

1. असद वैला (कप्तान) 2. टोनी उरा 3. सेसे बाउ 4. लेगा सियाका 5. हिरी हिरी 6. चार्ल्स अमिनी 7. कपिलिन डोरिगा (विकेटकीपर) 8. एलाई नाऊ 9. चैड सोपर 10. कबुआ मोरिया 11. जॉन कैरिको

WI vs PNG LIVE Score, T20 World Cup 2024: विंडीज ने टॉस जीता

नमस्कार दोस्तों ..आपका बहुत-बहुत स्वागत है...विश्व कप के दूसरे मैच में आज विंडीज गयाना में पपुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेल रहा है. टॉस जीतकर उसने गेंदबाजी करने का फैसला लिया है

It’s toss time in Guyana
The co-hosts West Indies have won the toss and elected to bowl first against PNG.#T20WorldCup | #WIvPNG | : https://t.co/ZvkrWr8QWF pic.twitter.com/OmmNHdXkzJ

— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 2, 2024

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com