विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2019

WI vs IND: दूसरे टेस्ट की प्लेइंग XI में मौका मिला तो यह बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं आर. अश्विन..

WI vs IND: दूसरे टेस्ट की प्लेइंग XI में मौका मिला तो यह बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं आर. अश्विन..
Ravichandran Ashwin ने 65 टेस्ट में अब तक 342 विकेट हासिल किए हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
350 विकेट पूरे करने के लिए है 8 विकेट की दरकार
ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बॉलर बन सकते हैं
एंटीगा टेस्ट में प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली थी

West Indies vs India, 2nd Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा में खेले गए पहले टेस्ट (West Indies vs India, 1st Test) में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin)को प्लेइंग इलेवन में स्थान नहीं मिल पाया था. अश्विन को प्लेइंग टीम में स्थान नहीं देने का टीम मैनेजमेंट का निर्णय महान ओपनर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar)सहित कई लोगों को हैरान कर गया था. गावस्कर ने इस फैसले को बेहद हैरतअंगेज करार दिया था. अश्विन ( Ravichandran Ashwin) न केवल मौजूदा भारतीय टीम के सबसे कामयाब गेंदबाज है बल्कि उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड है. अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक खेले 11 टेस्ट में गेंद और बल्ले, दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इन 11 टेस्ट में 21.85 के औसत से 60 विकेट हासिल किए हैं इसके अलावा इंडीज टीम के खिलाफ चार शतक भी वे जड़ चुके हैं. अश्विन को अगर 30 सितंबर से किंगस्टन जमैका में शुरू होने जा रहे दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका मिला तो वे एक अहम उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. यदि ऐसा हुआ तो वे सबसे तेजी से 350 टेस्ट विकेट हासिल करने के मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड को बराबर कर लेंगे. श्रीलंका के मुरली ने 66 टेस्ट में 350 विकेट हासिल किए थे.

कश्मीर मुद्दे पर शाहिद अफरीदी के बयान का गौतम गंभीर ने यूं दिया करारा जवाब..

अश्विन ( Ravichandran Ashwin) ने अब तक 65 टेस्ट में 342 विकेट हासिल किए हैं. किंगस्टन में यदि उन्हें खेलने का मौका मिला को वे टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट हासिल करने वाले चुनिंदा भारतीय गेंदबाजों की फेहरिस्त में शामिल हो सकते हैं. भारत के लिए अब तक अनिल कुंबले, कपिलदेव, हरभजन सिंह ने भी 350 या इससे अधिक टेस्ट विकेट हासिल किए हैं. आर. अश्विन को यदि दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका मिला और वे 8 विकेट लेने में सफल रहे तो यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के चौथे बॉलर होंगे. हालांकि इस बात की संभावना कम ही है कि अश्विन ( Ravichandran Ashwin) को दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में स्थान बनाने का मौका मिल पाएगा. इसका कारण यह है कि भारत ने एंटीगा का पहला टेस्ट 318 रन के विशाल अंतर से जीता था. इस बात की संभावना कम ही है कि टीम इंडिया अपने विनिंग कांबिनेशन में बदलाव करे.

भारत के लिए टेस्ट में 350+  विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. अनिल कुंबले, 132 टेस्ट, 619 विकेट
2. कपिलदेव, 131 टेस्ट, 434 विकेट
3. हरभजन सिंह, 103 टेस्ट, 417 विकेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com