
पिछले दिनों टेस्ट करियर का आगाज करने वाले बिहार के गोपालगंज जिले के और बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने विंडीज के खिलाफ पहले वनडे (Wi vs Ind 1st ODI) के साथ ही अपने करियर का आगाज किया. सीरीज में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को आराम दिया जाना मुकेश कुमार के लिए वरदान बनकर आया. मैच शुरू होने से पहले जब उन्हें वनडे कैप दी गई, जो जाहिर है कि उनकी खुशी साफ छलक रही थी. इसके बाद उन्होंने एलिक अथांजे को जडेजा के हाथों प्वाइंट पर लपकवाकर पहला विकेट भी लिया, लेकिन खास रिकॉर्ड मुकेश कुमार मैदान पर उतरने के साथ ही बना दिया था. और यह रिकॉर्ड भारत के लिहाज से पूरे 26 साल बाद आया.
Wi vs Ind: जायसवाल और अश्विन गए, संजू सैमसन आए, टेस्ट सीरीज के बाद ये बदलाव हुए वनडे टीम में
और यह रिकॉर्ड रहा कम से कम दिन के अंतराल पर टेस्ट और वनडे करियर के आगाज करने का, जिसमें पूर्व कप्तान कृष्णाचारी श्रीकांत अव्वल हैं. श्रीकांत ने नवंबर 1981 में दो दिन के अंतराल पर अपने वनडे और टेस्ट करियर का आगाज किया था. 25 नवंबर को उन्होंने पहला वनडे खेला, तो एक दिन बाद ही वह भारत के लिए टेस्ट मैच खेल रहे थे. पूर्व पेसर और एमआरएफ पेस अकादमी के हेड टीएन शेखर ने भी दो दिन के अंतराल पर साल 1983 में एकदिनी और टेस्ट करियर का आगाज किया था. तब 21 जनवरी को उन्होंने वनडे खेला, तो एक दिन बाद 23 जनवरी को वह देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे.
इसके बाद संयुक्त रूप से तीन खिलाड़ी हैं, जिनमें अब मुकेश कुमार ने अपना नाम लिखवा लिया है. पूर्व पेसर और बॉलिंग कोच रहे भरत अरुण, पूर्व लेफ्ट-आर्म स्पिनर निलेश कुलकर्णी और अब मुकेश कुमार ये वे तीन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सात दिन के अंतराल पर वनडे और टेस्ट करियर शुरू किया.
भरत अरुण, निलेश कुलकर्णी और मुकेश कुमार इन तीनों ही खिलाड़ियों ने सात दिन के भीतर अंतराल पर वनडे और टेस्ट करियर शुरू किया. निलेश कुलकर्णी ने 26 जुलाई और 2 अगस्त साल 1997 को अपने दोनों संस्करणों के करियर का आगाज किया, तो भरत अरुण ने साल 1986 को 17 और 26 दिसंबर को दोनों संस्करणों में अपने करियर का आगाज किया था. मतलब निलेश कुलकर्णी के बाद करीब 26 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत के किसी खिलाड़ी ने सात दिन के भीतर टेस्ट और वनडे करियर का आगाज किया.
--- ये भी पढ़ें ---
* ODI WC 2023: भारत-पाकिस्तान मैच का बदल सकता है schedule, सामने आई ये बड़ी वजह - रिपोर्ट
* '6,6,6,6,6,6,4,4,4,4,4' क्रिकेट के 'सिकंदर' का आया भूचाल, 21 गेंद पर ही ठोक डाले 70 रन, गेंदबाजों का बुरा हाल, Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं