
- लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को जीत के लिए केएल राहुल और ऋषभ पंत की बल्लेबाजी पर विशेष भरोसा जताया गया है.
- पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि इंग्लैंड को राहुल और पंत की साझेदारी को तोड़ना होगा.
- भारतीय टीम ने 193 रनों के लक्ष्य का पीछा शुरू किया लेकिन शुरुआत में 4 बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए.
Who will win in Lords Test: पहली पारी के शतकवीर केएल राहुल (KL Rahul) 33 रन बनाकर नाबाद हैं और सोमवार को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बल्लेबाजी आनी है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारत को जीत दिलाने के लिए "मिस्टर कूल केएल राहुल" और "मिस्टर कैओस ऋषभ पंत" पर अपना भरोसा जताया है. स्काई क्रिकेट पर बात करते हुए नासिर हुसैन ने माना है कि यदि इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट मैच जीतना है तो राहुल और पंत पर लगाम कसना होगा. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा, "पंत पहले भी ऐसा कर चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ऐसा किया है. वह दबाव को दबाते नहीं हैं. ऋषभ पंत, उन पर दबाव का कोई असर नहीं होग. वह दबाव में पनपते हैं"
पूर्व इंग्लिश कप्तान ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "क्रीज पर मौजूद दोनों खिलाड़ियों के बारे में हमें लगता है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कल मैदान पर उतरेंगे. मिस्टर कूल केएल राहुल, शांत और संयमित, जो इस सीरीज़ में और इस मैदान पर मज़े से रन बना रहे हैं. मिस्टर कैओस ऋषभ पंत, लेकिन इस तरीके से आप जानते हैं कि उन्हें अच्छी तरह पता है कि उन्हें इस स्थिति से कैसे निपटना है. वह दबाव को अच्छी तरह से संभालते हैं. यही वह साझेदारी है जिसे इंग्लैंड तोड़ना चाहेगी"

193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. यशस्वी जायसवाल फिर फ्लॉप रहे और बिना खाता खोले लौट गए. करुण नायर 14 रन, कप्तान गिल 6 रन और नाइट वॉच मैन के रूप में आए आकाश दीप 1 रन बनाकर आउट हो गए. भारतीय टीम के लिए एकमात्र अच्छी बात यह है कि केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद हैं. 47 गेंद की पारी में राहुल ने 6 चौके लगाए हैं.
पांचवें दिन भारतीय टीम के लिए राहुल की भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है. राहुल के साथ-साथ ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा का रोल भी अहम होने वाला है. दोनों ने इस सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की है. भारत को जीत के लिए 135 रनों की जरूरत है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं