
विराट कोहली ने इस पारी के जरिये अपनी मानसिक मजबूती का परिचय दिया था (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टीम हित में पिता की मौत के बाद भी रणजी मैच में खेले थे
दिल्ली के लिए मैच में खेली थी विराट ने 90 रन की जीवट भरी पारी
इस पारी के सहारे दिल्ली ने कर्नाटक के खिलाफ फॉलोआन बचाया था
यह भी पढ़ें: आईसीसी ने कोहली को वॉकी टॉकी के इस्तेमाल के मामले में क्लीन चिट दी
बात विराट की पारी की. यह दिसंबर 2006 की है, जब विराट ने रणजी क्रिकेट खेलना प्रारंभ किया ही थी.दिल्ली की ओर से उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ पिता की मौत के बाद भी उन्होंने ऐसी पारी खेली कि हर कोई वाह-वाह कर उठा. इस पारी के बाद हर किसी के मन में विराट के प्रति सम्मान और बढ़ गया. इस पारी ने उन्हें ऐसे खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया जो टीम के हित में कुछ भी करने को तैयार रहता है. 90 रन की उस दमदार पारी के दौरान पूरे समय समय कोहली इस सच के साथ विकेट पर डटे हुए थे कि उनके पिता की उस दिन तड़के मौत हो चुकी है.
इस मैच में कर्नाटक ने पहली पारी में 446 रन का स्कोर पहले दिन खड़ा कर लिया था. दूसरे दिन दिल्ली की टीम कर्नाटक के स्कोर का पीछा करने उतरी तो उनके 5 विकेट जल्द ही आउट हो गए थे. इसके बाद 18 साल का एक युवा बल्लेबाज कोहली बल्लेबाजी करने आए. दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक कोहली और पुनीत विष्ट ने पारी को संभला और स्कोर को 103 तक ले गए. खेल खत्म होने तक कोहली 40 रन बनाकर नाबाद थे. उसी रात कोहली को पता चला कि उनके पिता का ब्रेन हैमरेज के चलते देहांत हो गया है. दिल्ली की टीम की खातिर कोहली का बैटिंग करना जरूरी था.
वीडियो: सुनील गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की प्रशंसा
ऐसे समय में विराट ने टीम के हित को ध्यान में रखते हुए अपनी निजी क्षति को नजरअंदाज कर दिया. पिता की मौत के गम को अपने आप में भी जज्ब करते हुए उन्होंने 281 मिनट बैटिंग की और 238 गेंद का सामना करते हुए 90 रन की पारी खेली. जिस वक्त विराट आउट हुए उस समय दिल्ली टीम फॉलोआन बचाने से कुछ ही दूर रह गई थी. उनकी इस जीवट से भरपूर पारी के कारण दिल्ली की टीम मैच बचाने में सफल रही थी. 90 रन की पारी खेलने के बाद विराट पिता की अंत्येष्टि में चले गए. विराट की इस पारी ने उनके बड़े खिलाड़ी बनने की झलक दे दी थी. इस पारी में दिखाया था कि विराट मानसिक रूप से कितने मजबूत हैं. आज भी खेल के मैदान पर विराट का समर्पण भाव देखते ही बनता है. यही कारण है कि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया लगातार सफलताएं हासिल कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं