
- भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज से जब पूछा गया कि आखिर क्या जसप्रीत बुमराह को खास बनाता है को उपकप्तान ने एक शब्द में इसका जवाब दिया.
- बुधवार को प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ पंत मीडिया के सामने थे और उन्होंने बुमराह को लेकर कहा कि सबकुछ उन्हें खास बनाता है.
- लॉर्ड्स टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी होनी है. हालांकि, उनकी जगह कौन प्लेइंग इलेवन से बाहर होगा, इसको लेकर अभी अधिकारिक कुछ नहीं है.
Rishabh Pant on Jasprit Bumrah: क्रिकेट के घर लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस बारे में बात की कि अनुभवी सीमर जसप्रीत बुमराह को क्या खास बनाता है. भारतीय प्लेइंग 11 में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह बुमराह को लेने की संभावना है. बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के तीसरे टेस्ट की शुरुआत गुरुवार से होनी है.
बुधवार को मीडिया के सामने आए ऋषभ पंत से प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने सवाल किया था कि "जसप्रीत बुमराह को क्या खास बनाता है" और पंत का एक शब्द का जवाब दिया. ऋषभ पंत ने कहा,"सब कुछ (बुमराह को क्या खास बनाता है). वह कितना सटीक है, जिस तरह से उसका दिमाग काम करता है, मुझे लगता है कि वह एक अद्भुत आदमी है. मुझे लगता है कि एक बल्लेबाज की तुलना में विकेट के पीछे विकेटकीपर के लिए यह अधिक कठिन है. खासकर इंग्लैंड में (उसे जो मूवमेंट मिलता है)."
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में अब तक सपाट विकेटों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड जिस तरह से क्रिकेट खेलता है, उन्हें अंततः बल्लेबाजी के लिए एक अच्छे विकेट की जरूरत है. पंत ने कहा,"देखिए, इसी बात पर चर्चा हुई थी कि इंग्लैंड में विकेट अच्छे होंगे. क्योंकि जिस तरह से वे क्रिकेट खेलते हैं, उन्हें अंततः बल्लेबाजी के लिए एक अच्छे विकेट की आवश्यकता होती है. इसलिए हमारे पास एक ही बात थी कि हम एक अच्छे विकेट में 20 विकेट कैसे निकाल सकते हैं. शुभमन भी 20 विकेट के बारे में बात कर रहे थे."
भारत ने बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर 336 रनों की जीत के साथ इतिहास रचा दिया. कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारत ने एजबेस्टन में अपनी पहली जीत हासिल की, बल्कि रनों के मामले में घर से बाहर अपनी सबसे बड़ी टेस्ट जीत भी हासिल की.
एजबेस्टन जीतने के बाद, भारत लॉर्ड्स में जीत की लय जारी रखना चाहेगा, जहां उन्होंने पिछले तीन दौरों में सिर्फ एक टेस्ट गंवाया है. सीरीज एक-एक से बराबर है. दूसरी ओर, पहले टेस्ट में हेडिंग्ले में 371 रन के ऐतिहासिक लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को पांच विकेट से हराने के बाद इंग्लैंड तीसरे टेस्ट में वापसी करना चाहेगा.
यह भी पढ़ें: "पर्याप्त मौका दिया..." करुण नायर के फ्लॉप शो के बीच आकाश चोपड़ा ने टीम मैनेजमेंट से कर दी ये बड़ी मांग
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: "क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं..." ऋषभ पंत ने ड्यूक गेंद को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं