
Viral video Anushka Sharma with Dipika Pallikal: बैंगलोर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी की ओर से सिर्फ फाफ डुप्लेसी और मैक्सवेल ने जमकर बल्लेबाजी की, लेकिन इसके अलावा सभी बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन राह पकड़ते नजर आए. बता दें कि कप्तान डुप्लेसी ने 41 गेंद पर 65 रन की पारी खेली तो वहीं, मैक्सवेल ने 33 गेंद पर 68 रन बनाए. दोनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर आरसीबी 199 रन बना पाई थी. बता दें कि इसके अलावा मैच में दिनेश कार्तिक ने 18 गेदं पर 30 रन बनाए. कार्तिक की पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा हो रही है. दरअसल, इस मैच को देखने कोहली (Kohil) की वाइफ अनुष्का शर्मा, रोहित की वाइफ रितिका सजदेह और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की वाइफ दीपिका पल्लीकल भी पहुंची थी. रोहित की वाइफ रितिका सजदेह मुंबई इंडियंस स्टैंड में बैठी थी तो वहीं अनुष्का और दीपिका आरसीबी स्टैंड में बैठी थी.
कोहली की थपकी, सचिन ने खड़े होकर बजाई ताली, ऐसा था सूर्यकमार यादव की तूफानी पारी का रोमांच, Video
वही, जब कार्तिक बल्लेबाजी कर रहे थे तो आरीसीबी की पारी के 17वें ओवर की चौथी गेंद पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश में गेंद हवा में गई, जहां बाउंड्री लाइन पर कैमरून ग्रीन मौजूद थे. कार्तिक ने जब गेंद हवा में मारा था तो स्टैंड में बैठी अनुष्का और दीपिका (Anushka Sharma with Dipika Pallikal) के चेहरे का रंग उड़ गया था. लेकिन जैसे ही कार्तिक का कैच ग्रीन ने टपका दिया तो अनुष्का खिलखिलाने लगीं तो वहीं पास बैठी दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका को गले से लगा दिया. दूसरी ओर ग्रीन के कैच छोड़ता देख रोहित ने अपना सिर पकड़ लिया था.
Anushka Sharma's reaction on Kartik's catch drop 🥰♥️ pic.twitter.com/NPTC0zA27f
— Kuldeep Sharma (@RCB_Tweets__) May 9, 2023
सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है. हालांकि कार्तिक इस कैच छूटने का ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए और 30 रन बनाकर कैच आउट हो गए. दूसरी ओर मुंबई ने 16.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.
मुंबई की ओर से सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने केवल 35 गेंद पर 83 रन की पारी खेली, जिसमें सूर्या ने 4 चौके और 6 छक्के लगाए. बता दें कि सूर्या और नेहाल वधेरा ने तीसरे विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी केवल 63 गेंद पर की जिसने मैच को पूरी तरह से पलट कर रख दिया था.
--- ये भी पढ़ें ---
* "विराट के आउट होने पर नवीन-उल-हक ने लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी तो फैंस ने जमकर किया ट्रोल
* दिनेश कार्तिक की तबियत थी खराब, लेकिन फिर भी खेली तूफानी पारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं