विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2022

'अगर तुम मेरे सामने होते तो', फैन ने शाहीन अफरीदी पर किया भद्दा कमेंट, वसीम अकरम हुए आग बबूला

Wasim Akram reaction Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वसीम अकरम (Wasim Akram) एक फैन को लताड़ लगाते हुए दिख रहे हैं. दरअसल, फैन ने फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद शाहीन अफरीदी ( Shaheen Afridi) पर भद्दा कमेंट किया, जिसे पढ़कर वसीम अकरम का पारा सांतवें आसमान पर पहुंच गया

'अगर तुम मेरे सामने होते तो', फैन ने शाहीन अफरीदी पर किया भद्दा कमेंट, वसीम अकरम हुए आग बबूला
वसीम अकरम भड़के

Wasim Akram reaction Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वसीम अकरम (Wasim Akram) एक फैन को लताड़ लगाते हुए दिख रहे हैं. दरअसल, फैन ने फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद शाहीन अफरीदी ( Shaheen Afridi) पर भद्दा कमेंट किया, जिसे पढ़कर वसीम अकरम का पारा सांतवें आसमान पर पहुंच गया. A Sports के कार्यक्रम पवेलियम के  दौरान पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाजी दिग्गज फैन के कमेंट को देखकर भड़क गए. वसीम ने उस शख्स को कहा, ' इस शख्स ने कैसे ऐसा सवाल किया, ऐसी बदतमीजी अपने ही खिलाड़ियों के लिए, देखें उसने क्या कहा है. 'तुम्हें तमीज है? अगर तुम मेरे सामने होते तो..'

वसीम अकरम का फैन पर इस तरह से गगरजे हुए वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में शाहीन कैच लेते वक्त चोटिल हो गए थे जिसके कारण उन्हें गेंदबाजी छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा था. यह वही पल था जब मैच का पासा पूरी तरह से पलट गया था. 

दरअसल,  फाइनल (T20 World Cup Final) में हैरी ब्रुक्स का कैच लेते समय अफरीदी चोटिल हो गए थे. उन्हें 16वें ओवर में आक्रमण पर लगाया गया लेकिन वह केवल एक गेंद कर पाए और फिर ऑफ स्पिनर इफ्तिखार अहमद ने यह ओवर पूरा किया। इससे पाकिस्तान का गेंदबाजी संतुलन बुरी तरह गड़बड़ा गया. अहमद ने उस ओवर में 13 रन दिए जिसने बेन स्टोक्स का छक्का और चौका शामिल है. इससे इंग्लैंड पर से दबाव हट गया.

बाबर ने भी माना था, शाहीन के चोटिल होने से बदला मैच का परिणाम
बाबर आजम ने मैच के बाद कहा,‘‘ यदि शाहीन ने वह ओवर किया होता तो चीजें भिन्न हो सकती थी. तब बाएं हाथ के दो बल्लेबाज (स्टोक्स और मोईन अली) क्रीज पर थे और इसलिए मैंने ऑफ स्पिनर को गेंद सौंपी. उन्होंने कहा,‘‘ हम साझेदारी नहीं निभा पाए जिससे हम बैकफुट पर चले गए. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की लेकिन यहां कोई बहाना नहीं है. हमने परिस्थितियों के अनुकूल खेल दिखाया लेकिन 20वें ओवर तक हम पर दबाव था। यदि शाहीन वहां होता तो कहानी अलग हो सकती थी.

ये भी पढ़े- 

पैट कमिंस ने केकेआर को दिया झटका, IPL 2023 से लिया नाम वापस, ट्वीट कर बताया खास कारण

भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, 2 बड़े दिग्गज को बाहर कर चौंकाया

स्पोर्ट्स के जुड़ी हर एक खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV SPORTS HINDI यू-ट्यूब चैनल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: