Women's T20 Challenge: महिला टी-20 चैलेंज में भारत की गेंदबाज माया सोनावने (Maya Sonawane IPL Debut) ने अपनी चौंकाने वाली गेंदबाजी एक्शन से क्रिकेट फैन्स को चौंका दिया. दरअसल टूर्नामेंट के दूसरे मैच में सुपरनोवाज का सामना वेलोसिटी (Supernovas vs Velocity, 2nd Match) से था. इस मैच में वेलोसिटी की ओर से सोनावने ने अपना टी20 चैलेंज डेब्यू किया. इस मैच में जहां वेलोसिटी की टीम को जीत मिली लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां सोनावने ने ही लूटी. मैच के दौरान और मैच के बाद फैन्स सिर्फ और सिर्फ सोनावने की गेंदबाजी एक्शन को लेकर बात कर रहे हैं. बता दें कि सोनावने लेग स्पिन गेंदबाज हैं और इस मैच में उन्होंने 2 ओवर की गेंदबाजी और 19 रन दिए. लेकिन अपने 2 ओवर में ही वो सोशल मीडिया पर स्टार बन गई. खासकर बैटर भी उनकी गेंदबाजी एक्शन को देखकर हैरान से रह गए. LSG vs RCB Eliminator: आजके मैच में कौन होगा 'X फैक्टर', मौसम का हाल और संभावित XI
What do you make of Maya Sonawane's bowling action?
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2022
Follow the match https://t.co/ey7pHvLcGi#My11CircleWT20C #SNOvVEL pic.twitter.com/4d5CPZeqWU
सोनावने की गेंदबाजी एक्शन को देखकर फैन्स को साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज पॉल एडम्स, तो वहीं आईपीएल में गुजरात लॉयंस की ओर से खेल चुके शिविल कौशिक के अनोखे एक्शन की याद आ गई.
Debut for 23 year old leg spinner from Maharashtra, Maya Sonawane#My11CircleWT20C#WomensT20Challenge2022 pic.twitter.com/IRylJ62EGx
— WomensCricCraze( Womens T20 Challenge) (@WomensCricCraze) May 24, 2022
माया सोनावने (Maya Sonawane bizarre bowling action) की गेंदबाजी एक्शन को देखकर लोगों ने उन्हें मेढ़क के आकार से गेंद फेंकने वाला गेंदबाज भी कहने लगे. लोगों के बीच माया को जानने की जिज्ञासा बढ़ गई है.
What do you make of these alien bowling actions of Maya Sonawane and our very own Kevin Koththigoda #My11CircleWT20C #SNOvVEL #mystrey #ipl2022 pic.twitter.com/SJsvPOoWBV
— Amila Kalugalage (@akalugalage) May 24, 2022
Maya Sonawane action is somewhere middle of Paul Adams and Shivil Kaushik.#WT20Challenge #SNOvVEL #velvsno #My11CircleWT20Challenge pic.twitter.com/eCkGeQVeJu
— Daily Sports Update (@Sportsupdate4u) May 24, 2022
जोस बटलर हुए 700 के क्लब में शामिल, ऐसा करने वाले बने सीजन के एकमात्र खिलाड़ी
वैसे मैच की बात करें तो सुपरनोवाज ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन बनाए जिसके बाद वेलोसिटी की टीम 18.2 ओवर में 151 रन ही बना सकी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं