विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2022

बोल्ड होते ही अंपायर पर आग बबूला हुए स्टोइनिस, जोर से चिल्लाते हुए किया ऐसा बर्ताव- Video

IPL News: आरसीबी के खिलाफ लखनऊ (RCB vs LSG) को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जीत के साथ ही बेंगलोर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.

बोल्ड होते ही अंपायर पर आग बबूला हुए स्टोइनिस, जोर से चिल्लाते हुए किया ऐसा बर्ताव- Video
बोल्ड होते ही अंपायर पर आग बबूला हुए स्टोइनिस

IPL News: आरसीबी के खिलाफ लखनऊ (RCB vs LSG) को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जीत के साथ ही बेंगलोर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. मैच में लखनऊ का कोई भी बल्लेबाज जमकर नहीं खेल पाया. कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) केवल 30 रन बनाकर आउट हुए. आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस की पारी के दम पर बेंगलोर ने जीत हासिल की. मैच में बेहतरीन पारी के लिए फाफ को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया. फाफ ने 96 रन बनाए थे. वहीं, जोश हेजल वुड ने 4 विकेट लेकर आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभाई. वैसे इन दो खिलाड़ियों के अलावा एक और खिलाड़ियों ने सुर्खियां बटोरी, वह और कोई नहीं बल्कि मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) थे.  

IPL: यहां पढ़ें अबतक कितनी बार शून्य पर आउट हुए हैं किंग कोहली, कुछ ही गेंदबाजों के नाम दर्ज है यह खास रिकॉर्ड

दरअसल जब स्टोइनिस आउट हुए तो उन्होंने अपने गुस्से का इजहार किया. जिसका वीडियो अब सामने आया है. दरअसल जिस गेंद पर हेजलवुड आउट हुए वह गेंद ऑफ स्टंप की ओर थे, ऐसे में बल्लेबाज ने गेंद का पीछा करते हुए शॉट मारने की कोशिश की थी लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर स्टंप पर जा लगी, हेजलवुड की गेंद पर बोल्ड होने के बाद बल्लेबाज भड़क गया और अंपायर पर भी अपनी भड़ास निकालते हुए बल्ले को फेंकने की कोशिश की, इसके अलावा स्टोइनिस के मुंह से अपशब्द भी निकले. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

KL Rahul के आउट होते ही गरजने लगे विराट कोहली, ऐसा रिएक्शन देख फैन्स भी चौंके- Video

बता दें कि जिस गेंद पर स्टोइनिस बोल्ड हुए उस गेंद से पहले वाली गेंद जो वाइड प्रतित हो रही थी. उस गेंद को अंपायर ने वाइड नहीं दिया था. जिसका  गुस्सा स्टोइनिस को था. ऐसे में जब वो बोल्ड हुए तो अपने गुस्से पर काबू नहीं पा सके और बेहद ही अजीब अंदाज में भड़कते हुए पवेलियन लौटे. 

इस मैच में स्टोइनिस ने 15 गेंदों में 24 रन बनाए. लेकिन अहम मौके पर बोल्ड होने के कारण लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा. 

स्टोइनिस को फटकार
मार्कस स्टोइनिस को भी उसी मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिये फटकार लगायी गयी है. आरसीबी ने मंगलवार की रात को खेले गये इस मैच में 18 रन से जीत दर्ज की थी. यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने आचार संहिता का क्या उल्लंघन किया था.

मैक्सवेल को आउट करने के लिए हवा में उड़ गए जेसन होल्डर, हैरतअंगेज कैच ने लूटी महफिल- Video

स्टोइनिस को जोश हेज़लवुड के एक ओवर के दौरान मैदानी अंपायर के साथ बहस करते देखा गया था. विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘स्टोइनिस ने आईपीएल आचार संहिता के ‘लेवल एक अपराध' को स्वीकार किया हैआचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिये मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और मान्य होता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com