IND vs ENG, nail-biting last 5 over: चेन्नई टी-20 मैच को भारत ने 2 विकेट से जीत लिया. भारत की जीत में तिलक वर्मा हीरो बने जिन्होंने नाबाद 72 रन की पारी खेली. तिलक को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि एक समय भारतीय टीम हार के करीब थी लेकिन तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर ने शानदार पारी खेलकर भारत को जीत के दरवाजे पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. भले ही सुंदर 26 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उनके द्वारा बनए गए यह 26 रन मैच को बचाने के लिए काफी अहम थे. दरअसल, एक समय भारत के 5 विकेट 78 रन पर गिर गए थे. ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम मैच हार जाएगी. लेकिन तिलक ने अपने कप्तान सूर्या के भरोसे को जाया नहीं होने दिया. पहले से तिलक ने सूर्या के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की फिर बाद में सुंदर के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी की जिसने मैच को बचाने का काम किया .सुंदर और तिलक के बीच हुई साझेदारी ने मैच को बदलने का काम किया और दोनों के बीच हुई यह साझेदारी मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई.
आखिरी 5 ओवर का रोमांच
आखिरी 5 ओवर में भारत को जीत के लिए 40 रन की दरकार थी. भारत के 7 विकेट गिर चुके थे. क्रीज पर तिलक और अर्शदीप सिंह मौजूद थे. भारत की पारी का 16वां ओवर जोफ्रा ऑर्चर फेंकने आए थे. यहां से मैच पूरी तरह से इंग्लैंड की ओर जाता दिख रहा था. लेकिन किस्मत भारत के खिलाड़ियों के साथ थी. ऑर्चर के इस ओवर में कुल 16 रन बने. तिलक ने ओवर में दो छक्का लगाया और यहां तक कि अर्शदीप के बल्ले से भी एक चौके निकले. ऐसा पहली बार हुआ जब टी-20 इंटरनेशनल में ऑर्चर ने 4 ओवर के बाद 50 से ज्यादा रन खर्च कराए. यकीनन ऑर्चर के लिए दूसरा टी-20 मैच अच्छा नहीं रहा.
अब भारत को 4 ओवर में जीत के लिए 21 रन चाहिए थे. मैच बदलने वाला था. रोमांच अपने चरम पर था. 17वां ओवर आदिल रशीद लेकर आए. इस ओवर में उन्होंने अर्शदीप सिंह को आउट कर मैच एक बार फिर इंग्लैंड की ओर मोड़ दिया. इस ओवर में केवल एक रन बने.
अब भारत को तीन ओवर में 20 रन चाहिए थे.
गेंदबाजी करने के लिए ब्रायडन कार्स आए. क्रीज पर तिलक के साथ रवि बिश्नोई थे. मैच का रोमांच चरम पर था. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर रवि बिश्नोई ने चौका लगाकर इंग्लैंड के खेमे में खलबली मचा दी. किसी को उम्मीद नहीं थी कि, बिश्नोई के बल्ले से चौका निकलेगा. ब्रायडन कार्स के इस ओवर में 7 रन आए.
आखिरी दो ओवर का रोमांच
अब दो ओवर का खेल शेष था और भारत को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे. 19वां ओवर करने के लिए पार्ट टाइम स्पिनर लियाम लिविंगस्टोन आए. इस ओवर में लिविंगस्टोन ने शानदार गेंदबाजी की और केवल 7 रन ही दिए. अब मैच आखिरी ओवर में पहुंच चुका था. फैन्स की सांसे थम गई थी.
तिलक ने जमाया चौका और भारत को जीत
आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 6 रन की दरकार थी. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने आखिरी ओवर के लिए जिमी ओवर्टन पर भरोसा किया. तिलक के पास हीरों बनने का मौका था. 20वें ओवर की पहली गेंद पर वर्मा ने दो रन बनाए. अब भारत को 4 रन चाहिए थे. तिलक भारत को मैच जीतने के करीब ले गए. दूसरी गेंद पर तिलक ने एक्स्ट्रा कवर पर चौका जड़कर भारत को जीत दिला दी.
ICE COLD CELEBRATION FROM TILAK VARMA AT CHEPAUK. 🥶pic.twitter.com/iGFEDRpgXO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 25, 2025
गंभीर के चेहरे पर मुस्कान, कप्तान ने तिलक वर्मा के सामने सर झुकाया
भारत 2 विकेट से मैच जीत गया. तिलक ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया. कोच गौतम गंभीर के चेहरे पर मुस्कान थी. उनके चेहरे के भाव को देखकर समझा जा सकता था कि उन्होंने राहत की सांस ली थी. वहीं, कप्तान सूर्या मैदान पर भागे चले आए और मैच विनर तिलक वर्मा के सामने झुक गए. तिलक ने भी अपने कप्तान का सम्मान किया और वो भी झुककर कप्तान का अभिवादन स्वीकार करते नजर आए. फैन्स शोर कर रहे थे. तिलक वर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं