Advertisement

WATCH: दर्शकों ने लगाए कोहली..कोहली के नारे, तो गौतम गंभीर ने किया कुछ ऐसा कि...

यह इस साल आईपीएल में गंभीर और विराट के बीच हुए विवाद का ही असर है कि अब मामला इस स्तर तक पहुंच गया है

Advertisement
Read Time: 22 mins
पूर्व ओपनर गौतम गंभीर
नई दिल्ली:

पूर्व ओपनर गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच कैसा शीत-युद्ध चलता आ रहा है, इससे पूरा क्रिकेट जगत काफी है. और मामला इस हद तक पहुंच गया है कि अब क्रिकेट फैंस को जहां भी गौतम गंभीर दिखते हैं, तो वे उन्हें छेड़ने के लिए जोर-जोर से कोहली..कोहली चिल्लाने लगते हैं. और यह पल्लेकल में सोमवार को भारत और नेपाल (India vs Nepal) के बीच मुकाबले में भी साफ तौर पर दिखा. श्रीलंका में स्टार-स्पोर्ट्स चैनल के लिए कमेंट्री कर रहे गौतम गंभीर जैसे ही दर्शकों के सामने से गुजरे, तो फैंस की भीड़ ने उन्हें चिढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. गंभीर पर नजर पड़ते ही जोर-जोर से कोहली..कोहली की आवाज गूंज उठी. उस समय गंभीर स्टेडियम से बाहर की तरफ जा रहे थे, लेकिन इसके बाद जो गंभीर ने किया, वह सभी को हैरान तो बहुत ज्यादा कर ही गया, वहीं उनकी यह हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अब यह बात कहां जाकर रुकेगी, यह तो आने वाले समय में ही बता चलेगी, लेकिन फैंस और बाकी लोगों का गुस्सा जरूर देखने को मिल रहा है.

Advertisement

गंभीर ने अपनी World Cup 2023 से "सबके पसंदीदा" बल्लेबाज को किया बाहर, कई हैरानी भरे चयन किए गौतम ने

Advertisement

यह देखें

Advertisement

आप सवाल देखिए

Advertisement

ऐसे कमेंटों की भरमार है

Advertisement

यह भी पढ़ें:

जाफर ने चनी World Cup 2023 के लिए अपनी भारतीय टीम, इस सुपरस्टार को बाहर रखना बहुत हैरानी भरा

VIDEO: ब्रेक के दौरान बाबर ने फैंस से कबूल किया स्पेशल गिफ्ट, तो पाकिस्तान कप्तान पर फिदा हुए फैंस

Featured Video Of The Day
Sikkim Flash Floods: सिक्किम में बाढ़ और Landslides ने मचाई तबाही, उत्तरी इलाक़े में फंसे 1,200 Tourists

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: