
दक्षिण अफ्रीका के Under-19 World Cup के तहत बेनोनी में फाइनल में पली पारी में कुछ अच्छी तस्वीरें देखने को मिली. भारतीय फील्डरों ने बहुत ही जोशीली फील्डिंग का परिचय दिया. और इसमें सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के छोटे भाई ने दिखाया कि वह भविष्य के खिलाड़ी हैं. युवा क्रिकेटर ने फाइनल से पहले तक बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है, तो वहीं यह भी दिखाया कि वह गेंद के साथ उपयोगी हैं, तो फील्डिंग में भी रन बचाना बखूबी जानते हैं. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फेंके 9 ओवरों में मुशीर खान (Musheer Khan) ने फेंके नौ ओवरों में एक ही विकेट लिया, लेकिन जिस अंदाज में यह विकेट लिया गया, वह उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करा गया. पारी के फेंके 40वें ओवर में पैफ मैकमिलन ने जब उनकी गेंद को ऑन साइड में खेलने का प्रयास किया, तो मुशीर ने अपनी दाईं ओर गोता लगाते हुए ऐसा कैच पकड़ा कि कंगारू बल्लेबाज की आंखें खुली की खुली रह गईं. मुशीर ने बेहतरीन कैच पकड़ते हुए बताया कि वह फील्डर भी शीर्ष स्तर के हैं. और निश्चित तौर पर जब अगले साल आईपीएल की मिनी नीलामी होगी, तो मुशीर को काफी फायदा मिलेगा. मुशीर के कैच पर फैंस कमेंट कर रहे हैं.
Another crucial wicket for #TeamIndia and this time it's Musheer Khan with the ball!
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 11, 2024
Australia are 6 down, how many runs will they end up with on board?
Tune in to #INDU19vAUSU19, #U19WorldCupFinal
LIVE NOW | Star Sports Network #Cricket #U19WorldCup2024 pic.twitter.com/Ekc0euopUi
बहरहाल, मुशीर पाइनल में बैटिंग में पिछले मैचों की तरह नहीं चल सके. विकेट पर जमने के बाद मुशीर एक नीची रहती गेंद पर फ्रंटफुट के बजाय खड़े-खड़े खेलने चले गए. और बोल्ड हो गए. मुशीर ने 22 रन बनाए. और इसी के साथ ही उनका विश्व कप में अभियान खत्म हो गया.
विश्व कप में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन
फाइनल के साथ ही मुशीर के शानदार प्रदर्शन अपने विराम के चरण पर पहुंचा. और इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में 7 मैचों में 60.00 के औसत से दो शतक और एक अर्द्धशतक के साथ 360 रन बनाए. मुशीर का स्ट्राइक रेट 98.09 का रहा, जो बहुत कुछ बताने और समझाने के लिए काफी है, तो वहीं उन्होंने इतने ही मैचों में 7 विकेट लेकर बता दिया कि वह उपयोगी योगदान गेंद के साथ भी दे सकते हैं.
क्या जीत पाएंगे 'सुपर रेस'?
अब मुशीर सहित तमाम भारतीय प्रशंसकों की नजर इस बात पर लगी है कि क्या वह सुपर रेस जीत पाएंगे? समझे आप कि नहीं? दरअसल आईसीसी ने फाइनल से दो दिन पहले ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए छांटे गए कुल आठ खिलाड़ियों में जगह दी थी. इसमें तीन भारतीय शामिल हैं, जिसमें मुशीर के अलावा कप्तान उदय साहरन और स्पिनर सौम्य पांडेय शामिल हैं. निश्चित तौर पर मुशीर इनमें एक बड़े दावेदार हैं. देखने की बात होगी कि मुशीर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनते हैं या नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं