
Kieron Pollard thrasehs rashid khan: विंडीज के पूर्व ऑलराउंडर केरोन पोलार्ड को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए हुए करीब ढाई साल हो चुके हैं. पोलार्ड इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर प्लेयर से ज्यादा समय कोच के रूप में गुजारते दिख रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उनके हाथों में कितना दम है, यह इस बलिष्ठ क्रिकेटर ने इंग्लैंड के लोकप्रिय फॉर्मेट ठद हंड्रेड" (The Hundred Men's Competition) के तहत शनिवार को ट्रेंट रॉकेट्स और सादर्न ब्रेव के बीच खेले गए मुकाबले में पूरी दुनिया को दिखाया. और दिखाने के लिए चुना दुनिया के बेस्ट लेग स्पिनर और अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) के खिलाफ. पोलार्ड ने राशिद के खिलाफ लगातार छक्के पर छक्के जड़ते हुए राशिद के खिलाफ पांच लगातार छक्के जड़े और राशिद खान बस देखते भर रहे. उनकी इस पारी की बदौलत साउथंप्टन में साउदर्न ब्रेव ने ट्रेंट रॉकेट्स को दो विकेट और 1 गेंद बाकी रहते हरा दिया
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 10, 2024
- 5 consecutive sixes by Kieron Pollard against Rashid Khan in the Hundred.pic.twitter.com/8KQCHgaCa6
प्रचंड पारी खेली पोलार्ड ने
जब पोलार्ड की टीम 100 गेंदों पर जीत के लिए 127 रनों का पीछा कर रही थी, तब नंबर छह पर खेलने उतरे केरोन पोलार्ड ने 23 गेंदों पर 2 चौके और पांच छक्के जड़े. पोलार्ड का स्ट्राइक-रेट 195.65 का रहा और उनकी यह पारी टीम के लिए अंतर पैदा करने वाली बन गई, लेकिन सबसे बड़ा अंतर पैदा हुआ राशिद खान की फेंकी गई 81वीं से लेकर 85वीं गेंद के बीच
...और पोलार्ड के प्रहारों ने राशिद को कर दिया बेदम!
जब राशिद गेंदबाजी करने के लिए आए तो साउदर्न ब्रेव को जीतने के लिए 20 गेंदों पर 49 रन की दरकार थी और हाथ में 4 विकेट थे. यहां से पोलार्ड ने राशिद खान के खिलाफ जबर्दस्त हमला बोलते हुए एक के बाद एक पांच छक्के जड़ दिए. राशिद की ये पांच गेंद खत्म हुईं, तो पोलार्ड टीम की टीम को यहां से 15 गेंदों पर 19 रन बनाने थे. पोलार्ड की मेहनत आखिर में कामयाब हो गई, लेकिन पोलार्ड के ये शॉट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं और वायरल हो रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं