विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2022

"मुझे अभी भी उनकी फॉर्म की चिंता" वसीम जाफर ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान

विराट की फॉर्म के बारे में उनको अभी भी  चिंता है. हमने जिस स्तर का क्रिकेट विराट कोहली से देखा है वैसे फ्लो में वे अभी नहीं दिखाई दे रहे हैं. अगर कोई विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करता है तो उसकी स्ट्राइक रेट अच्छा होना चाहिए नहीं तो टीम इंडिया को कापी दिक्कतें होने वाली हैं. 

"मुझे अभी भी उनकी फॉर्म की चिंता"  वसीम जाफर ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान
विराट कोहली ने हांगकांग के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी
नई दिल्ली:

पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने एशिया कप में विराट कोहली की फॉर्म पर चिंता व्यक्त की है. भारत के पूर्व कप्तान ने हांगकांग के खिलाफ 44 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाने से पहले पाकिस्तान के खिलाफ 34 गेंदों में 35 रन बनाए थे. 

जाफर ने बीच के ओवरों में कोहली के खेलने के तरीके पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अगर सूर्यकुमार यादव की तेज पारी नहीं होती, तो भारत का स्कोर कम होता.  जाफर ने यह भी कहा कि भारत को किसी ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो मध्यक्रम में खुलकर रन बना सके. 

वसीम जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बातचीत करते हुए कहा कि विराट की फार्म के बारे में उनको अभी भी  चिंता है. हमने जिस स्तर का क्रिकेट विराट कोहली से देखा है वैसे फ्लो में वे अभी नहीं दिखाई दे रहे हैं. अगर कोई विराट कोहली के साथ  बल्लेबाजी करता है तो उसकी स्ट्राइक रेट अच्छा होना चाहिए नहीं तो टीम इंडिया को कापी दिक्कतें होने वाली हैं. 

हांगकांग के खिलाफ भी अगर सूर्यकुमार यादव इस तरह की ताबड़तोड़ पारी नहीं खेलते तो भारत मुश्किल से 150 -160 तक का स्कोर बना पाते और ऐसे में टीम इंडिया मुसीबत में फंस सकती थी. सूर्याकुमार यादव की उस  पारी की बदौलत ही भारतीय टीम उस मुकाबले को जीत पाई और सुपर 4 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो पाई. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com