नई दिल्ली:
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का रिश्ता एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार उनके ब्रेकअप को लेकर नहीं बल्कि पैचअप को लेकर।
मतलब यह कि वे एक बार फिर साथ हैं। दरअसल, कुछ समय पहले ही दोनों को एक साथ डिनर करते देखा गया, जिसके बाद उनके साथ होने की खबरें सामने आने लगीं।
अब ट्विटर पर एक तस्वीर लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं, जिसमें विराट कोहली की टी-शर्ट पर लिखा है कि we were on a break... मतलब हम ब्रेक पर थे।
अब इससे वह किस ओर इशारा कर रहे हैं, यह तो विराट ही जानें, लेकिन लोगों ने इसे दोनों के रिश्ते से जोड़कर देखना शुरू कर दिया है।
सामने आया विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के पैच-अप का कारण!
द एक्स फैक्टर ? अलग होने की अफवाहों के बाद फिर एक साथ दिखे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
मतलब यह कि वे एक बार फिर साथ हैं। दरअसल, कुछ समय पहले ही दोनों को एक साथ डिनर करते देखा गया, जिसके बाद उनके साथ होने की खबरें सामने आने लगीं।
अब ट्विटर पर एक तस्वीर लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं, जिसमें विराट कोहली की टी-शर्ट पर लिखा है कि we were on a break... मतलब हम ब्रेक पर थे।
We love this T-shirt! " We were on a break " ! #viratkohli suggesting something? #AnushkaSharma pic.twitter.com/jatZXWh9gA
— coolchitra (@cool_chitra) April 11, 2016
अब इससे वह किस ओर इशारा कर रहे हैं, यह तो विराट ही जानें, लेकिन लोगों ने इसे दोनों के रिश्ते से जोड़कर देखना शुरू कर दिया है।
सामने आया विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के पैच-अप का कारण!
द एक्स फैक्टर ? अलग होने की अफवाहों के बाद फिर एक साथ दिखे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं