
Most Fours in T20: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही बेंगलुरु ने इस सीजन घरेलू मैदान पर लगातार तीन हार का रिकॉर्ड तोड़ा और एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर सीजन की पहली जीत दर्ज की. बेंगलुरु की जीत में विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 42 गेंदों में 8 चौके और दो छक्कों के दम पर 70 रनों की पारी खेली. उनकी पारी के चलते बेंगलुरु ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए. वहीं इस दौरान विराट कोहली ने एक बड़े रिकॉर्ड लिस्ट में बाबर आजम को पछाड़ दिया.
विराट कोहली ने बाबर आजम को पछाड़ा
विराट कोहल के अब टी20 क्रिकेट में बाबर आजम से अधिक चौके हैं. विराट कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए हैं. कोहली ने 408 मैचों की 391 पारियों में 1179 चौके जड़े हैं. जबकि बाबर आजम के नाम 315 मैचों की 304 पारियों में 1177 चौके हैं. इस लिस्ट में टॉप पर एलेक्स हेल्स हैं. एलेक्स हेल्स ने टी20 क्रिकेट में 1491 चौके लगाए हैं. जबकि लिस्ट में दूसरे स्थान पर डेविड वॉर्नर हैं. वॉर्नर ने 1322 चौके लगाए हैं. वहीं जेम्स विन्स ने 1321 चौके लगाए हैं.
कोहली जल्द छोड़ सकते हैं धवन को पीछे
शिखर धवन आईपीएल में सबसे अधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज हैं. धवन ने आईपीएल में 222 मैचों में 768 रन बनाए हैं. इसके बाद लिस्ट में दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं. कोहली ने आईपीएल में 261 मैचों में 740 चौके लगाए हैं. कोहली को धवन को पीछे छोड़ने के लिए 29 चौके और चाहिए और कोहली इस सीजन के अंत से पहले धवन को पीछे छोड़ सकते हैं.
ऐसा रहा मुकाबला
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 42वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से मात दे दी. आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 42 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली और बाद में जोश हेजलवुड ने चार विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में बड़ी भूमिका अदा की. हेजलवुड को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया.
इस मुकाबले में आरसीबी ने 20 ओवर में 205 रन बनाए थे, जिसके जवाब में आरआर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 194 ही रन बना सकी. आरसीबी इस जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है क्योंकि उनके 9 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हो चुके हैं. वहीं, आरआर 8वें स्थान पर है और उनके इतने ही मैचों में सिर्फ चार अंक हैं.
तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड आरसीबी के लिए अहम गेंदबाज साबित हुए हैं, जिनकी सधी हुई लाइन और लेंथ ने बल्लेबाजों को परेशान किया है. हेजलवुड ने अपने 50 आईपीएल विकेट भी पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने के लिए उन्होंने 36 मैच लिए हैं. आईपीएल में सबसे तेज विकेटों के मामलों में दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा नंबर एक पर हैं, जिन्होंने केवल 27 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी.
वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए प्लेऑफ एक बार फिर दूर की कौड़ी नजर आने लगी है. यह टीम पहले सीजन में जीत दर्ज करने के बाद आईपीएल की सबसे कमतर प्रदर्शन करने वाली टीमों में एक रही है. फिलहाल उन्हें लगातार पांचवीं हार मिली है. इससे पहले उन्होंने 2009-10 सीजन में इतनी ही लगातार हार का सामना किया था. इस तरह से अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी हो चुकी है. एक और हार आरआर के लिए लगातार सबसे ज्यादा मैच हारने का खराब रिकॉर्ड दर्ज कर देगी.
यह भी पढ़ें: अरशद नदीम ने ठुकराया नीरज चोपड़ा का न्योता, एनसी क्लासिक भालाफेंक टूर्नामेंट में इस वजह से नहीं लेंगे हिस्सा
यह भी पढ़ें: RCB vs RR: "टीम को भारी पड़ रही..." संदीप शर्मा ने बताया राजस्थान रॉयल्स को खल रही इस खिलाड़ी की कमी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं