Virat Kohli vs Scott Boland, Australia vs India, 5th Test: सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया को अपने अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली से काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह उन उम्मीदों पर कुछ खास खरे नहीं उतर पाए हैं. टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे किंग कोहली 69 गेंदों में 24.64 की स्ट्राइक रेट से महज 17 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड का फिर से शिकार बने हैं. ताज्जुब की बात तो यह है कि वह एक बार फिर से ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को छेड़ने के प्रयास में विकेट के पीछे स्लीप में लपके गए. उनका शानदार कैच ब्यू वेबस्टर ने अपनी दाई तरफ से छलांग लगाते हुए खूबसूरत तरीके से पकड़ा.
बोलैंड के चौथी बार शिकार बने विराट
स्कॉट बोलैंड और विराट कोहली का टेस्ट में अबतक छह पारियों में आमना सामना हुआ है. इस दौरान कंगारू तेज गेंदबाज का पलड़ा भारतीय दिग्गज बल्लेबाज के खिलाफ भारी नजर आता है. उन्होंने कोहली के खिलाफ छह पारियों में कुल 98 गेंदे फेंकी है. इस बीच 32 रन खर्च करते हुए उन्हें चार बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है. कोहली का बोलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइक रेट भी काफी दयनीय है. उन्होंने महज 32 की स्ट्राइक रेट से उनके खिलाफ रन बनाए हैं.
💔🥺
— Elvish 🚩 (@unpaidprElvish) January 3, 2025
.#ViratKohli pic.twitter.com/8SvOAQ4cCz
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में नहीं चल रहा है विराट का बल्ला
पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली की तरफ से लगाए गए शतक को छोड़ दें तो मौजूदा सीजन में वह बल्ले से हर वक्त जूझते हुए ही नजर आए हैं. टीम के लिए उन्होंने अबतक आठ पारियों में 184 रन बनाए हैं. इसमें से उनके पर्थ में खेले 100* रन को निकाल दें तो उन्होंने सात पारियों में केवल 84 रन ही बनाए हैं.
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है Stupid, Stupid
विराट कोहली के गैर जिम्मेदाराना तरीके से आउट होने के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर Stupid, Stupid ट्रेंड करने लगा है. लोग किंग कोहली के लापरवाही भरे शॉट की की कड़ी आलोचना कर रहे हैं. @ItsRizwanHaider नाम के शख्स ने लिखा है, 'STUPID STUPID STUPID.'
STUPID STUPID STUPID
— Rizwan Haider (@ItsRizwanHaider) January 3, 2025
Again Stupid performance by Indian batsman.#ViratKohli as #Chokli everytime same mistake.#INDvsAUS #RohitSharma #CompanionInNeed pic.twitter.com/RIatAU2lLw
वहीं @Hydrogensharma नाम के फैन ने लिखा है, 'Stupid stupid stupid. एक ही शैली में आउट होने के लिए अलग-अलग तकनीकें आजमा रहे हैं... टीम में आपकी सेवाओं के लिए धन्यवाद विराट कोहली...अब कृपया रिटायर हो जाइए.'
Stupid stupid stupid
— out of context crictracker (@Hydrogensharma) January 3, 2025
Trying different techniques to get out in the same style ...Thank you Virat Kohli for your services..Now pls retire
#chokli #retire #ViratKohli#INDvsAUS pic.twitter.com/7sr4EGVrnN
@tanveermamdani नाम के क्रिकेट प्रेमी ने कोहली के वीडियो के माध्यम से अपनी निराशा जाहिर की है.
Virat Kohli wicket. 😞#INDvsAUS #AUSvIND #ViratKohli pic.twitter.com/mqCMNWMdA3
— Tanveer (@tanveermamdani) January 3, 2025
बता दें किसी क्रिकेटर के लिए पहली बार Stupid, शब्द का इस्तेमाल सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत के लिए किया था. अब जब सिडनी में विराट कोहली एक बार फिर अपने चिरपरिचित अंदाज में आउट हुए हैं तो लोग उन्हें गावस्कर की तरह ट्रोल करने लगे हैं.
यह भी पढ़ें- Scott Boland: जो नहीं कर पाए रबाडा और मार्को जेनसन जैसे गेंदबाज, वह बड़ा रिकॉर्ड स्कॉट बोलैंड के नाम दर्ज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं