
- विराट कोहली ने पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री को अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला बताया है.
- कोहली ने कहा कि शास्त्री के साथ काम न करने पर टेस्ट क्रिकेट में उनकी उपलब्धियां संभव नहीं होतीं.
- उन्होंने शास्त्री के साथ स्पष्टता और समर्थन को अपने करियर की सफलता का मुख्य कारण बताया.
Virat Kohli on Ravi Shastri: युवराज, क्रिस गेल, डैरेन गॉफ़, केविन पीटरसन और रवि शास्त्री के साथ मंच पर हुई बातचीत के दौरान, विराट कोहली ने पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के साथ अपने संबंधों पर खुलकर बात की. कोहली ने शास्त्री को अपने टेस्ट करियर में एक अहम किरदार होने का श्रेय दिया. कोहली ने शास्त्री को लेकर कहा, "सच कहूं तो, अगर मैं उनके साथ काम नहीं कर रहा होता. तो टेस्ट क्रिकेट में जो हुआ वो मुमकिन नहीं होता. हमारे बीच जो स्पष्टता थी, वो किसी और के साथ पाना बहुत मुश्किल था. क्रिकेटरों के करियर में आगे बढ़ने के लिए यही सब कुछ है."
कोहली ने आगे कहा, "अगर उन्होंने मेरा उतना साथ नहीं दिया होता तो शायद मैं टेस्ट में ज्यादा कुछ हासिल नहीं कर पाता... उन प्रेस कॉन्फ्रेंस में जहां उन्होंने आगे बढ़कर तानें सुने.. चीज़ें अलग होतीं, और मेरे क्रिकेट के सफ़र में उनका एक अहम हिस्सा होने के लिए मेरे मन में हमेशा उनके लिए सम्मान और आदर रहा है."

बता दें कि इस समय भारतीय टीम इंग्लैंड में हैं और वहां भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल की है. भारत ने दूसरे टेस्ट मैच को 336 रन से जीतने में सफलता हासिल की. पहले टेस्ट मैच में हार के बाद भारत ने जबरदस्त वापसी की है और अब सीरीज में बराबरी पर है. सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं