
Harry Brook 5 Sixes in one Over: न्यूजीलैंड के दौरे पर इंग्लैंड की टीम 2 टेस्ट मैच खेलने वाली है. टेस्ट सीरीज का आगाज 16 फरवरी से होने वाला है. पहला टेस्ट मैच 16 फरवरी को तो वहीं दूसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज से पहले कीवी टीम और इंग्लैंड टीम के बीच 2 दिन का वार्म अप मैच खेला गया है. इस वार्म अप मैच (New Zealand XI vs England, 2-day Warm-up Match) में हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. हैरी ब्रूक ने वार्म अप मैच में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 71 गेंद पर 97 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें 9 छक्के और 7 चौके लगाए हैं. यही नहीं ब्रूक ने न्यूजीलैंड XI की ओर से खेल रहे भारतीय मूल के गेंदबाज आदित्य अशोक (Adithya Ashok) के एक ओवर में लगातार 5 छक्के लगाने का कमाल किया.
Harry Brook indulging in another dalliance with madness: he's just smashed Adithya Ashok for 5 sixes in an over. Moves to 86 off 62
— Vithushan Ehantharajah (@Vitu_E) February 8, 2023
England 247/4 off 36 overs #NZvEng pic.twitter.com/iu8KVww5VX
A blistering 97 from 71 balls from @Harry_Brook_88 against New Zealand XI in Hamilton today
— England Cricket (@englandcricket) February 8, 2023
🇳🇿 #NZvENG pic.twitter.com/36zouZfAto
हालांकि ब्रूक आदित्य अशोक के ओवर की पहली गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाने में नाकाम रहे लेकिन इसके बाद अगली 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के उड़ाकर महफिल ही लूट ली. दरअसल, इंग्लैंड की पारी के 36वें ओवर में हैरी ब्रूक ने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाना शुरू किया और लगातार 5 छक्के उड़ाकर अपने फॉर्म की झलक दिखा दी. वार्म अप मैच में इंग्लैंड ने ये खबर लिखे जाने तक पहले दिन 5 विकेट पर 375 रन बनाए थे.
— Yoloapp (@Yoloapp2) February 8, 2023
हैरी ब्रूक दुनिया के नए सुपरस्टार
हाल के समय में जिस अंदाज में हैरी ब्रूक ने बल्लेबाजी की है उसे देखकर क्रिकेट पंडित उन्हें विश्व क्रिकेट का नया बादशाह मान रहे हैं. अभी हाल ही में पाकिस्तान के दौरे पर ब्रूक ने लगातार 3 शतक लगाकर दुनिया को अपना जौहर दिखाया है. ब्रूक ने अबतक केवल 4 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 480 रन 80 के औसत के साथ बनाकर तहलका मचा रखा है. उन्होंने 3 शतक और 1 अर्धशतकीय पारी अबतक अपने टेस्ट करियर में खेल चुके हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* IND vs AUS: पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव ने कर दी भविष्यवाणी, यह टीम जीतेगी 2-1 से टेस्ट सीरीज
* क्रिकेट के 'सिकंदर' का कोई तोड़ नहीं, अब ILT20 में 156 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर लूटी महफिल, Video
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं