विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2024

USA vs PAK: "अब बस यही मीम बाकी रह गया है", गुस्साए पाकिस्तान फैंस के मीम्स की आई बाढ़, भारतीय ले रहे जमकर मजे

United States vs Pakistan: पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद भारतीयों को जमकर खिंचाई का मौका मिल गया है

USA vs PAK: "अब बस यही मीम बाकी रह गया है", गुस्साए पाकिस्तान फैंस के मीम्स की आई बाढ़, भारतीय ले रहे जमकर मजे
US vs PAK: अमेरिका से हार के बाद पूरी दुनिया में पाकिस्तान टीम का मजाक बन रहा है
नई दिल्ली:

Funny memes after Pakistan defeat: टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में वीरवार को क्रिकेट के नवजात और एसोसिएट्स देश अमेरिका के हाथों मिली शर्मनाकर हार के बाद जहां पूरे पाकिस्तान में मातम छाया हुआ है, तो भारतीय प्रशंसकों को मजे लेने का मौका मिल गया है. और मजा किस स्तर का, इसके "दर्शन" सोशल मीडिया पर साफ-साफ किए जा सकते हैं. अब जबकि चिर-प्रतिद्वंद्वी के साथ मेगा मुकाबला (Ind vs Pak) 9 जून को खेला जाएगा, तो उससे पहले करोड़ों भारतीय प्रशंसक जमकर पाकिस्तान टीम की खिंचाई कर रहे हैं. हालांकि, मीम्स की बरसात तो जमकर हो रही है, लेकिन बस टीवी तोड़ने जैसे विजुअल नहीं आ रहे हैं. और भारतीयों को बस इसी का इंतजार है. बहरहाल, आप इन फैंस की रचनात्मकता देखिए और इसका लुत्फ उठाइए.

आप इस पाकिस्तानी सीनियर सिटीजन के हार के बाद विचार सुनिए

"हे प्रभु...हे हरीराम ये क्या हुआ...", समझ रहे है न आप

जैसी बैटिंग कप्तान बाबर-आजम ने अमेरिका के खिलाफ की, निश्चित तौर पर सामने वाली किसी भी टीम के मन में कुछ ऐसा ही भाव आएगा

आप इन दोनों की बातचीत सुनिए और लुत्फ उठाइए

निश्चित तौर पर भारतीयों की मनोदशा तो ऐसी ही है. सोशल मीडिया से इतर फैंस ऐसे मजे ले रहे हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: