विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2024

USA vs PAK: जानिए कौन हैं फुल टाइम इंजीनियर सौरभ नेत्रावाल्कर, मेगा मैच से पहले ही रिजवान की बत्ती गुल कर दी

United States vs Pakistan: भारत का मेगा मैच पाकिस्तान से 9 जून को हो, लेकिन उससे पहले ही अमेरिका के लिए खेल रहे सौरभ ने उनकी पोल खोल दी

USA vs PAK: जानिए कौन हैं फुल टाइम इंजीनियर सौरभ नेत्रावाल्कर, मेगा मैच से पहले ही रिजवान की बत्ती गुल कर दी
United States vs Pakistan: भारतीय मूल के लेफ्टी पेसर सौरभ नेत्रावाल्कर
नई दिल्ली:

Saurabh Netravanlakr stunne Rizwan:  जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में जहां एक तरफ टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले मेगा मुकाबले (Ind vs Pak) में चिर-प्रतिद्वंद्वी को पटखनी देने की तैयारी कर रही है, तो उससे पहले ही भारतीय मूल के खिलाड़ियों ने भी वीरवार को अमेरिका और पाकिस्तान (USA vs PAK) के बीच खेले गए मुकाबले में कहीं अनुभवी बल्लेबाजों को बता दिया कि वह भले ही भारत के लिए नहीं खेल सके, भले ही उनके पास उनकी तरह विशाल अनुभव नहीं है, लेकिन वह बड़ों-बड़ों को पानी पिलाने की काबिलतियत रखते हैं. और इन्हीं में से एक हैं अमेरिका के सौरभ नेत्रावाल्कर (Saurabh Netravalkar) जिन्होंने पाकिस्तानी उप-कप्तान मोहम्मद रिजवान के पैर जमने से पहले ही उखाड़ दिए. सौरभ ने पाकिस्तान के खिलाफ चार ओवर के कोटे में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए. 

रिजवान को नहीं लगी बिल्कुल भी हवा

सौरभ अमेरिकी पारी का दूसरा ओवर लेकर आए. और उन्होंने दूसरी ही बाहर जाती गेंद पर रिजवान को खुलकर रख दिया. बाहर जाती खूबसूरत आउटस्विंग पर बल्ले ने मोटा किनारा लिया, तो नेत्रावाल्कर की खूबसूरत गेंद को स्टीव टेलर ने खूबसूरत कैच में बदलकर उनकी गेंद में चार चांद लगा दिए. निश्चित तौर पर एक फुलटाइम इंजीनियर और पार्टटाइमर क्रिकेटर का रिजवान जैसे बल्लेबाज का  विकेट लेना कोई छोटी बात नहीं है.

भारतीय घरेलू क्रिकेट में किया था यह धमाका

अपने 33वें साल में चल रहे लंबी कद काठी के सौरभ नेत्रावालकर ने साल 2008-09 में भारतीय घरेलू कूच बिहार ट्रॉफी (अंडर-19) में 30 विकेट चटकाए थे. इसके बाद  वह न्यूजीलैंड में खेले गए जूनियर विश्व कप से पहले अंडर-19 ट्राई सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. सौरभ अपनी लंबाई के कारण गेंद को अच्छा बाउंसर कराते हैं और वह प्रसिद्ध अमेरिकी कंपनी ओरेकल में पूर्णकालिक इंजीनियर भी हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com