Hardik Pandya's blast: देश के अलग-अलग शहरों में खेली जा रही राष्ट्रीय टी-20 प्रीमियर सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का कत्ल-ए-आम जारी है. उनकी इस पारी से मध्य प्रदेश के होल्कर स्टेडियम में बड़ौदा ने त्रिपुरा को 12वें ओवर में ही सात विकेट से रौंद दिया, लेकिन जो हाल पांड्या ने लेप्टी स्पिनर परवेज सुल्तान का किया, वह शायद ही कभी अपने करियर में उसे कभी भूल पाएगा.
Hardik Pandya was on fire again 🔥🔥
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 29, 2024
The Baroda all-rounder went berserk smashing 6⃣,6⃣,6⃣,4⃣,6⃣ in an over on his way to a whirlwind 47(23) against Tripura 🙌🙌#SMAT | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/1WPFeVRTum pic.twitter.com/xhgWG63y9g
महज 110 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा ने हार्दिक के 23 गेंद में 47 रन की मदद से सिर्फ 11.2 ओवर में इसे हासिल कर लिया.पांड्या ने स्टेडियम में जमा हुए फैंस का पूरा मनोरंजन करते हुए परवेज सुल्तान के एक ओवर में चार छक्के जड़ते हुए 28 रन बटोरे. इससे पहले उनके बड़े भाई कृणाल पंड्या ने नयी गेंद से 22 रन देकर दो विकेट झटके.
अभी तक रहा है तूफानी प्रदर्शन
हार्दिक के लिए अभी तक सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट शानदार रहा है और उन्होंने बड़ौदा की सभी चार जीत में योगदान दिया है. उन्होंने पिछले चार मैचों में नाबाद 74 रन, नाबाद 41 रन, 69 रन और 47 रन बनाये. उन्होंने साथ ही दो विकेट भी झटके हैं. कुल मिलाकर हार्दिक पिछले चार मैचों में दो पचासे जड़कर अपने विकसित किए अंदाज पर फिर से मुहर लगा रहे हैं. टीम इंडिया के लिए भी पिछले कुछ टी20 मैचों में पांंड्या ने कहीं आक्रामकता और इच्छाशक्ति के साथ बल्लेबाजी की थी. उम्मीद है कि अगले मैचों में भी पांंड्या का बल्ला कुछ ऐसे ही आग उगलेगा.
फैंस सोशल मीडिया पर हार्दिक पर खूब प्यार लुटा रहे हैं
🔥Hardik Pandya Madness in SMAT🔥
— Pratyush Halder (@pratyush_no7) November 29, 2024
74*(35) v GUJ
41*(21) v UTT
69(30) v TN
47(23) v TRI
Innings - 4
Runs - 231
Average - 115.5
Strike rate - 211.92
vs TN - 6,6,6,6,4,1 in a single over.
vs Tripura - 6,0,6,6,4,6 in a single over.#HardikPandya #SMAT2024pic.twitter.com/aZsjFvOlx5
अब गेंदबाज पागल नहीं होंगे, तो क्या होंगे...!
THE MADMAN HARDIK PANDYA
— Cricketwood (@thecricketwood) November 29, 2024
He is going to make bowlers crazy #SMAT2024#hardikpandya pic.twitter.com/ST56692Fx3
पिछले मैच में भी हार्दिक ने बल्ले ने जमकर कुटाई की थी
Beast mode on!
— Kumar M (@OldYaade) November 27, 2024
Hardik Pandya lights up Syed Mushtaq Ali Trophy with destructive 30-ball 69 in Baroda's win.#HardikPandya #Baroda #SyedMushtaqAliTrophy pic.twitter.com/1dPWAC1pix
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं