Travis Head ODI Century vs ENG in 1st Odi: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच ट्रेंटब्रिज में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में ट्रेविस हेड ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 154 रनों की नाबाद पारी खेली जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 49.4 ओवर में 10 विकेट पर 315 रन बनाये जिसके बाद जीत के लिए 316 रनों का लक्ष्य पाने वाली ऑस्ट्रेलिया ने छह ओवर शेष रहते ही 3 विकेट पर 317 रन बनाकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. ट्रेविस हेड (154) रन और मार्नस लाबुशेन (77) रन बनाकर नाबाद रहे और दोनों ने 18 ओवर में ही 148 रनों की अटूट साझेदारी की.
THE TRAVIS HEAD MASTERCLASS. 🫡
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 19, 2024
- A Chris Gayle century celebration by Head. 🙇♂️ pic.twitter.com/XsnX9DYUom
अपने लगातार धुआंधार प्रदर्शन से ट्रैविस हेड ने क्रिकेट जगत को हैरत में डाल रखा है, इंग्लैंड के खिलाफ अपने 154 रनों की नाबाद पारी की बदौलत हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है, हेड इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में दो बार (150+) से आधिक का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए.
vs ENG at Melbourne (2022)
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) September 19, 2024
vs ENG at Nottingham (2024)*
Travis Head ~ 1st player to Score 2 150+ Scores against England in ODI format #ENGvAUS pic.twitter.com/K77BkWpQIh
316 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ ओपनर ने 92 गेंदों में शतक ठोक कर अपने 66वें वनडे मैच में करियर का छठा शतक जड़ दिया लेकिन हेड का बल्ला यही नहीं रूका, हेड ने आगे बल्लेबाज़ी जारी रखते हुए 154 रनों की पारी खेली और इस दौरान कुल 123 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौके और 5 छक्के जड़े.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं