विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2023

इतनी नेटवर्थ के मालिक हैं प्लेयर ऑफ द मैच शमी, जानिए कहां-कहां से होती है कमाई, जाने पेसर का कार कलेक्शन

India vs Sri Lanka: भारतीय पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने जो पंजा जड़ा, उसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

इतनी नेटवर्थ के मालिक हैं प्लेयर ऑफ द मैच शमी, जानिए कहां-कहां से होती है कमाई, जाने पेसर का कार कलेक्शन
Mohammed Shami ने World Cup 2023 में मानो आग लगा दी है
नई दिल्ली:

टीम इंडिया के World Cup 2023 के फाइनल में पहुंचने तक के सफर में अगर कोई खिलाड़ी बहुत ही तेजी से बड़ा हीरो बनकर उभरा है, तो वह कोई और नहीं, बल्कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) हैं. पिछले चंद ही दिनों में शमी लोकप्रियता के ग्राफ को चीरते हुए मानो सबसे ऊपर सवार हो गए हैं. और वीरवार को श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri Lanka) के खिलाफ जीत के बाद उनका कद और ऊंचा हो गया है. उन्हें जड़े पंजे के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, तो पिछले तीन मैचों में लगातार "विकेटों का चौका" जड़ते हुए कुल मिलाकर 14 विकेट चटका लिए हैं. शमी के चाहने वालों की तादाद एकदम से बढ़ गई है. उन्हें गूगल में ज्यादा सर्च किया जा रहा है, तो फैंस उनके बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं. चलिए हम बताते हैं कि शमी कुल कितनी नेटवर्थ=(कुल संपत्ति-कुल देनदारियां) कितनी है. 

कुल नेटवर्थ और सालाना कमाई

मीडिया रिपोर्ट के समग्र आंकलन की मानें, तो मोहम्मद शमी की कुल नेटवर्थ (कुल संपत्ति-कुल देनदारियां) करीब 47 करोड़ रुपये हैं और उनकी सालाना कमाई सात करोड़ रुपये से ऊपरकी है. महीने में वह तकरीब 55  लाख रुपये की कमाई करते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

IPL और BCCI से कमाई

शमी की वर्तमान में आईपीएल से सालाना कामई 6.25 करोड़ रुपये है, तो BCC के सालाना अनुबंध के तहत बतौर ग्रेड ए खिलाड़ी के रूप में शमी को पांच करोड़ रुपये मिलते हैं. 

कारों की कीमत है इतनी, ब्रांड फीस भी जानें

मोहम्मद शमी के पास कई कार हैं. और उनकी अधिकतम कारों की कीमत 1.5 से 2.0 करोड़ के बीच है. प्रति विज्ञापन शमी 1 करोड़ रुपये वसूलते हैं. शमी के कार कलेक्शन में ऑडी, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, जगुआर F टाइप और टोयटा फॉर्चूनर शामिल हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

फॉर्म हाउस के हैं दूर-दूर तक चर्चे

शमी ने अपने शहर उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में बहुत ही दूर-दूर तक चर्चा है. उनका यह फॉर्म हाउस करीब 150 बीघा में फैला हुआ है. इस प्रॉपर्टी के दाम करीब 12-15 करोड़ रुपये हैं. इस फॉर्म हाउस में कई पिच हैं, जिसे उन्होंने खास तौर पर बॉलिंग प्रैक्टिस के लिए बनवाया है. लॉकडाउन के दौरान सुरेश रैना और भुवनेश्वर कुमार यहां प्रैक्टिस करने पहुंचे थे. शमी का मकान अलीनगर इलाके में है. शमी ने साल 2015 में पतनी हसीन के नाम पर फॉर्म हाउस का नाम रखा था. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com