विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2020

यह है करोड़ों प्रशंसकों की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ भारतीय टेस्ट टीम, नजर दौड़ा लें

इस बार भी एक अग्रणी खेल वेबसाइट ने अपनी सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम को चुना है. इसमें वेबसाइट ने इंस्टाग्राम का सहारा लिया और कुछ प्रशंसकों से संभावित नाम भी मांगे थे

यह है करोड़ों प्रशंसकों की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ भारतीय टेस्ट टीम, नजर दौड़ा लें
विराट कोहली और एमएस धोनी दोनों को टीम में जगह मिली है
नई दिल्ली:

किसी भी देश की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ टीम चुनना हमेशा ही बहुत ही मुश्किल काम होता है. पहले कई मौकों पर कई वेबसाइटों और कई चैनलों ने अपनी सर्वकालिका सर्वश्रेष्ठ टीम चुना है. इस बार भी एक अग्रणी खेल वेबसाइट ने अपनी सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम को चुना है. इसमें वेबसाइट ने इंस्टाग्राम का सहारा लिया और कुछ प्रशंसकों से संभावित नाम भी मांगे थे. वेबसाइट ने इन्हीं नामों के आधार पर अपनी फाइनल इलेवन का चयन किया. चलिए आप पहले संभावितों के नाम जान लीजिए

ओपनर: सुनील गावस्कर, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, नवजोत सिंह सिद्धू

मिड्ल ऑर्डर (नंबर 3 से 6): सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, पॉली उमरीगर, मोहिंदर अमरनाथ, गुंडप्पा विश्वनाथ, दिलीप वेंगसरकर, विराट कोहली, विजय हजारे और मोहम्मद अजहरुद्दीन

विकेटकीपर: किरन मोरे, फारुख इंजीनियर, एमएस धोनी, सैयद किरमानी

तेज गेंदबाज: कपिल देव, ईशांत शर्मा, जहीर खान, जवागल श्रीनाथ और मोहम्मद शमी

अब आप इस खेल वेबसाइट की फाइनल इलेवन के बार में जान लीजिए कि भारत की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ फाइनल इलेवन इन 30 सभावितों में से क्या रही. सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ भारतीय टेस्ट टीम:

सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली (कप्तान), वीवीएस लक्ष्मण, एमएस धोनी (विकेटकीपर), कपिल देव, अनिल कुंबले, आर. अश्विन और जहीर खान

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

कुल मिलाकर प्रशंसकों ने अच्छी टीम है. यहां हरभजन सिंह को लेकर डिबेट हो सकता है. और नंबर छह पर बहुत से क्रिकेटप्रेमी यह भी कह सकते हैं कि इस नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम होना चाहिए था. वास्तव में .यह बहस अंतहीन है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com