भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल (KL Rahul) ने कहा कि विश्व कप (2019) के ग्रुप चरण में शानदार प्रदर्शन के बाद सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार उनके और टीम के दूसरे खिलाड़ियों को अब भी परेशान करती है. राहुल ने ‘द माइंड बिहाइंड' चैट शो में कहा कि अगर उन्हें अपनी जिंदगी के किसी एक मैच का नतीजा बदलने का मौका मिला तो वह निश्चित रूप से 2019 विश्व कप का सेमीफाइनल होगा.'
KL RAHUL Is The FASTEST Indian To Score Century In All Formats Of CRICKET
— ???? (@VIRATs_SPideR) April 17, 2020
IPL
ODI's
T20I's
Tests
He's Simply Incredible & Classy Batsman In This Generation!!!#HappyBirthdayKLRahul pic.twitter.com/w9rjz8g8DX
उन्होंने कहा, ‘‘यह विश्व कप का सेमीफाइनल मैच होगा. मुझे लगता है हम में से ज्यादातर लोग अब भी उस हार से नहीं उबर नहीं पाए हैं. हमें वह हार अब भी परेशान करती है.' उन्होंने कहा, ‘‘मैं सोच भी नहीं सकता कि सीनियर खिलाड़ियों ने क्या महसूस किया होगा. जब हमें पता होता है कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया तो ऐसा नतीजा देखना और कठिन हो जाता है. मैं अब भी उस बुरे सपने को देखकर कभी-कभी जाग जाता हूं'
भारतीय टीम ने 2019 विश्व कप के ग्रुप चरण में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था. टीम मेजबान इंग्लैंड के अलावा लीग चरण के अपने सभी मुकाबले जीतने में सफल रही थी. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम सेमीफाइनल में टूर्नामेंट की उपविजेता न्यूजीलैंड से 18 रन से हार गयी थी. अन्य क्रिकेटरों की तरह राहुल भी कोविड-19 महामारी के कारण खेल से मिले विश्राम का लुत्फ उठा रहे है.
VIDEO: विराट ने कुछ दिन पहले अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
इस दौरान वह अपने पुराने वीडियो देखकर अपने खेल की समीक्षा कर रहे है. उन्होंने कहा, ‘अपने बारे में बात करूं तो मैं घर में ही खुद पर काम कर रहा हूं. मैं अपने पुराने वीडियो देख रहा हूं. इसमें यह पता चल रहा कि मैं कहा सही था और कहां सुधार की जरूरत है.'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं