
Ishan Kishan selected against Australia A: यह तो सभी जानते ही हैं कि पिछले साल इशान किशन (Ishan Kishan's come back) दक्षिण अफ्रीका के बीच दौरे से वापस क्या लौटे कि यहां से उनके लिए सबकुछ बिगड़ गया. पिछले साल ही फिफ्टी-फिफ्टी विश्व कप का हिस्सा रहे इशान को टी20 विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली, तो मामला इस स्तर तक पहुंच गया कि बीसीसीआई (BCCI) ने उन सहित श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. बहरहाल, अब ऐसा लग रहा है कि इशान की गाड़ी फिर से पटरी पर लौटती दिख रही है. इशान (Ishan Kishan returns) को अगरकर एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय ए टीम में जगह दी है.लग रहा है कि वह दिन ज्यादा दूर नहीं है, जब यह लेफ्टी बल्लेबाज टीम इंडिया की जर्सी पहने दिखाई पड़ेगा. बहरहाल, इशान अगर भारत ए टीम में जगह बनाने में सफल रहे, तो इसके पीछे उन्होंने जिद और जज्बा दिखाया. यह जिद कुछ दिन पहले ही अपने चरम पर पहुंची, तो अगरकर एंड कंपनी भी उन्हें फिर से बुलावा देने पर मजबूर हो गई.
तीन शतक बने वापसी में वजह
कुछ महीने पहले इशान ने सक्रिय क्रिकेट में वापसी करते हुए बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में शतक जड़कर मैसेज दिय़ा था कि वह फिर से अपने तेवर दिखाने के लिए तैयार हैं, लेकिन सेलेक्टर इतने भर से ही संतुष्ट नहीं थे. इसके बाद इशान ने सितंबर में अनंतपुर में दलीप ट्रॉफी में भारत 'सी' के लिए खेलते हुए 126 गेंदों पर 111 शतक बनाए, तो फिर तमाम सवाल खत्म हो चके थे. इंतजार था बस सही समय का. सही समय पर इशान ने फिर मैसेज भेजा, तो सेलेक्शन कमेटी ने उनके नाम पर मुहर लगा दी. सोमवार को ही रेलवे के खिलाफ खत्म हुए रणजी ट्रॉफी मैच में इशान ने एक और शतक जड़ा, जो पिछले कुछ महीनों स्तरीय क्रिकेट में उनका तीसरा शतक था और इन तीन शतकों ने ही इस विकेटकीपर को ऑस्ट्रेलिया जाने वाली भारत ए टीम में जगह दिला दी. इस चयन के बाद उनके चाहने वाले बहुत ही खुश हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि वह दिन दूर नहीं, जब इशान सीनियर टीम में एक बार फिर से लौटेंगे.
बात एकदम सही है इनकी भाई...स्टेप दर स्टेप
We waited not anymore it's one step at a time
— Ishan's (@IshanWK32) October 21, 2024
- Butchi Babu Tournament
- Duleep Trophy
- Irani Trophy
- Ranji Trophy
Now.....
- "India A" against "Australia A" and "India" 🔜
ISHAN KISHAN COMEBACK@ishankishan51 #IshanKishan#CricketTwitter #CricketUpdates pic.twitter.com/5SkxMMOnD1
फैंस इशान की वापसी के तरीके की जमकर सराहना कर रहे हैं
Proud to say that Ishan Kishan didn't get direct entry or free pass on the team he has earned his place with all hardwork and dedication again after all attack by media and Management.
— Ishan's (@IshanWK32) October 21, 2024
The real king!! Ishan Kishan is back!!@ishankishan51 #IshanKishan pic.twitter.com/obJWKYOVl0
बिल्कुल...एकदम दो सौ फीसद सही कहा
Welcome back #IshanKishan
— Manvita (@SaiManvita) October 21, 2024
YOU DESERVE THE WORLD
After back to back centuries in domestic
Let's go Ishan Nation https://t.co/5wvGMtSR0D
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं