
रविवार की रात ईडेन गॉर्डन में खेले गए मुकाबले (मैच रिपोर्ट) में आतिशी आंद्रे रसेल एक बार फिर से केकेआर के लिए संकटमोचक साबित हुए. पहले आंद्रे रसेल ने बल्ले से जमकर गदर काटा, तो बाद में गेंदबाजी में भी हाथ दिखाते हुए दो विकेट झटके. वास्तव में जन्मदिन की पूर्व संध्या मैन ऑफ द मैच आंद्रे रसेल के लिए बहुत ही ज्यादा यादगार बन गई.
Smiles and Birthday wishes for the Birthday boy @Russell12A from his darling wife at the Eden Gardens tonight @KKRiders #IPLSelfie #VIVOIPL pic.twitter.com/klMzySBFwg
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2019
वास्तव में आंद्रे रसेल ने शायद ही कभी सपने में भी सोचा होगा कि उनके जीवन में कभी ऐसा भी जन्मदिन होगा, जहां बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान और जूही चावला भी उपस्थित रहेंगे. सोमवार को विंडीज के लिए 1 टेस्ट और 52 वनडे खेलने वाले आंद्रे रसेल 31 साल के हो गए. लेकिन जन्मदिन के ठीक पहले दिन 40 गेंदों पर नाबाद आतिशी 80 रन की पारी, फिर मैन ऑफ द मैच और इसके बाद जन्मदिन का जश्न.
What happens when you are the birthday boy and the man of the match!
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 29, 2019
Celebrations straight from the dressing room after #KKRvMI #HappyBirthday @Russell12A #KKRHaiTaiyaar #KorboLorboJeetbo pic.twitter.com/4Lo2dlAb89
वास्तव में आंद्रे रसेल के लिए रविवार की रात बहुत ही यादगार बन गई, जहां अपने समय की दिग्गज अभिनेत्री और केकेआर की को-ऑनर जूही चावला मानो आंद्रे रसेल की प्रशंसक बन गईं! जूही जन्मदिन के मौके पर आंद्र रसेल से अपने साथ एक फोटो का अनुरोध करती दिखाई पड़ीं, जिससे रसेल थोड़े आश्चर्य में पड़ गए.
यह भी पढ़ें : IPL 2019: अब विकेटकीपर ऋषभ पंत ने आईपीएल में भी रच दिया इतिहास
What do we do after a game like that
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 29, 2019
WE CELEBRATE #KKRvMI #VIVOIPL #KKRHaiTaiyaar pic.twitter.com/8pNSQTGPd5
वहीं किंग खान और केकेआर के को-ऑनर शाहरुख खान ने भी अपने हाथों से रसेल को जन्मदिन का केक खिलाकर बधाई दी. इस दौरान साथी खिलाड़ियों ने आंद्रे रसेल के चेहरे को पूरी तरह से केक से पोत दिया. हर खिलाड़ी ने अपने अंदाज से आंद्रे रसेल को बधाई दी. बाद में आंद्रे रसेल की पत्नी और मॉडल जैसियम लोरा ने उनके चेहरे को अच्छी तरह से साफ किया.
VIDEO: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले पर रविशंकर प्रसाद की राय सुन लीजिए.
कुल मिलाकर आईपीएल का 12 वां सत्र आंद्रे रसेल के लिए मानो वरदान सा बन कर आया है. आतिशी बैटिंग ने दुनिया भर के प्रशंसकों के बीच उनका कद ऊंचा कर दिया है. और इसी प्रदर्शन के बूते वह वर्ल्ड कप के लिए विंडीज टीम में भी जगह बनाने में कामयाब रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं