तेज गेंदबाज उमेश यादव को टिप्स देते कोच अनिल कुंबले (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के नए कोच ने आते ही टीम के खिलाड़ियों के साथ नए-नए प्रयोग करने शुरू कर दिए हैं ताकि वह खिलाड़ियों के खेल में सुधार ला सकें। इन्हीं उपायों में से एक है बडी सिस्टम (Buddy System)।
इस सिस्टम में खिलाड़ी पार्टनर के रुप में काम करेंगे। जैसे स्टुअर्ट बिन्नी के पार्टनर हैं रोहित शर्मा, तो चेतेश्वर पुजारा होंगे अमित मिश्रा के साथ। ऐसा करने के पीछे कोच कुंबले का उद्देश्य खिलाड़ियों को एक-दूसरे को जानने का मौका देकर उनके खेल में सुधार लाना है। ऐसे में खिलाड़ी एक-दूसरे की कमियों को भी परखेंगे और खेल को बेहतर बनाने के लिए सलाह देंगे।
कुछ ऐसा है 'बडी सिस्टम'
जॉन राइट आज़मा चुके हैं फ़ॉर्मूला
वैसे कुंबले पहले कोच नहीं हैं जो ये बडी सिस्टम टीम में लाए हों। उनसे पहले जॉन राइट भी अपने कार्यकाल के दौरान ऐसी तकनीक अपना चुके हैं। दरअसल बेंगलुरू में चल रहे कैंप के दौरान अनिल कुंबले ने खिलाड़ियों को खास हिदायत दी है कि हर खिलाड़ी को एक-दूसरे की खुलकर मदद करनी होगी और खुद के खेल को सुधारने के साथ-साथ टीम के स्तर को भी सुधारना होगा।
अब खेल कितना सुधरता है यह तो पता नहीं, लेकिन खिलाड़ियों की मस्ती और ज़्यादा जरूर बढ़ गई है...
इस सिस्टम में खिलाड़ी पार्टनर के रुप में काम करेंगे। जैसे स्टुअर्ट बिन्नी के पार्टनर हैं रोहित शर्मा, तो चेतेश्वर पुजारा होंगे अमित मिश्रा के साथ। ऐसा करने के पीछे कोच कुंबले का उद्देश्य खिलाड़ियों को एक-दूसरे को जानने का मौका देकर उनके खेल में सुधार लाना है। ऐसे में खिलाड़ी एक-दूसरे की कमियों को भी परखेंगे और खेल को बेहतर बनाने के लिए सलाह देंगे।
कुछ ऐसा है 'बडी सिस्टम'
- टीम में एक गेंदबाज़ और एक बल्लेबाज़ को साथी बनाया गया है
- दोनों एक-दूसरे के खेल को सुधारने की टिप्स देंगे
- दोनों एक-दूसरे की कमियों को दूर करने में भी मदद करेंगे
- अगर किसी को अलग से अभ्यास करना है तो आपका साथी आपकी मदद करेगा
- खेल और फिटनेस के बारे में एक-दूसरे से जानकारियां साझा की जाएंगी
जॉन राइट आज़मा चुके हैं फ़ॉर्मूला
वैसे कुंबले पहले कोच नहीं हैं जो ये बडी सिस्टम टीम में लाए हों। उनसे पहले जॉन राइट भी अपने कार्यकाल के दौरान ऐसी तकनीक अपना चुके हैं। दरअसल बेंगलुरू में चल रहे कैंप के दौरान अनिल कुंबले ने खिलाड़ियों को खास हिदायत दी है कि हर खिलाड़ी को एक-दूसरे की खुलकर मदद करनी होगी और खुद के खेल को सुधारने के साथ-साथ टीम के स्तर को भी सुधारना होगा।
अब खेल कितना सुधरता है यह तो पता नहीं, लेकिन खिलाड़ियों की मस्ती और ज़्यादा जरूर बढ़ गई है...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टीम इंडिया के कोच, अनिल कुंबले, नए कोच अनिल कुंबले, बडी सिस्टम, क्रिकेट, अनिल कुंबले का फॉर्मूला, Team India Head Coach, Anil Kumble, New Coach Anil Kumble, Team India New Coach, Buddy System, Team India Buddy System