विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2022

ENG vs IRE: बारिश ने बिगाड़ा इंग्लैंड खेल, आयरलैंड को मिली जीत (DLS)

England vs Ireland, Super 12, Group-1: आयरलैंड की किस्मत ने मैच का पासा पलट कर रख दिया. बारिश से बाधित मैच को आयरलैंड ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 5 रन से इग्लैंड को हरा दिया.

ENG vs IRE: बारिश ने बिगाड़ा इंग्लैंड खेल, आयरलैंड को मिली जीत (DLS)
ENG vs IRE: आयरलैंड की शानदार जीत

England vs Ireland, Super 12, Group-1: आयरलैंड की किस्मत ने मैच का पासा पलट कर रख दिया. बारिश से बाधित मैच को आयरलैंड ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 5 रन से इग्लैंड को हरा दिया. जिस समय बारिश की वजह से खेल रूक उस समय इंग्लैंड, आयरलैंड की टीम से 5 रन पीछे रह गई थी. आखिर में मैच का परिणाम डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर निकाला गया और आखिरकार आयरलैंड को एक शानदारक जीत मिली. बारिश के कारण जब खेल रूका तो इंग्लैंड के 14.3 ओवर में  5 विकेट 105 रन तक गिर गए थे. इंग्लैंड की ओर से डेविड मलान ने 37 गेंद पर 35 रन बनाए तो वहीं मोईन अली 12 गेंद पर 24 रन बनाकर नाबाद थेत. अली के अलावा लिविंगस्टोन 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. आयरलैंड की ओर से जोशुआ लिटिल ने शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट लेने में सफल रहे. वहीं कप्तान बालबिर्नी को उनके बेहतरीन 62 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.  ( स्कोरकार्ड)

इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ पहले खेलते हुए आयरलैंड की पूरी टीम 157 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड और लिविंगस्टोन ने घातक गेंदबाजी की और 3-3 विकेट लेने में सफल रहे थे. आयरलैंड की ओर से कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. उनकी पारी के दम पर ही आयरलसैंड 157 रन बना पाने में सफल रहे. बालबर्नी ने अफनी 62 रन की पारी में 47 गेंद का सामना किया. जिसमें 5 चौके और 2 छक्के लगाने में सफल रहे. इससे पहले 

आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन): पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (c), लोर्कन टकर (w), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, फिओन हैंड, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर (w/c), एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: