विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2024

T20 World Cup 2024 Final: विश्व कप जीत के बाद रात भर नाचता रहा पूरा इंडिया, ये तस्वीरें आपके रोंगटे खड़े कर देंगी

India's celebration through pictures: आप ये जश्न देखेंगे, तो आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, पूरे देश ने पूरी रात जश्न मनाया.

T20 World Cup 2024 Final: विश्व कप जीत के बाद रात भर नाचता रहा पूरा इंडिया, ये तस्वीरें आपके रोंगटे खड़े कर देंगी
World Cup celebration: टीम इंडिया के विश्व कप जीतते ही देश भर के शहरों का नजारा कुछ ऐसा था
नई दिल्ली:

शनिवार देर रात टीम रोहित (Rohit Sharma) की दक्षिण अफ्रीका पर 7 रन से रोमांचक खिताबी जीत के बाद पूरे देश की सड़कों पर वैसा नजारा दिखा, जो यदा-कदा ही दिखता है. शायद कुछ ऐसी ही तस्वीरें साल 2011 में धोनी की कप्तानी में भारत में ही आयोजित हुए फिफ्टी-फिफ्टी विश्व कप में जीत के बाद दिखाई पड़ी थीं. और शनिवार को भारत ने दक्षिण अफ्रीका को क्या पीटा, एक बार फिर ऐसा ही नजारा पैदा हो गया. आम से लेकर खास तक सड़कों पर उतर आए और सोशल मीडिया के इस दौर में तस्वीरें देखते ही देखतें वायरल हो गईं. चाहे दिल्ली हो या मुंबई, हैदराबाद हो या चेन्नई. बड़े से लेकरे छोटे, बरेली से लेकर दुबई तक भारत की जीत का जश्न  लोगों ने सड़कों पर नाचकर, आतिशीबाजी और ढोल-नगाड़ों की धुन पर डांस के साथ मनाया. देखते ही देखते सोशल मीडिया पर देश के कोने-कोने के वीडियो वायरल हो गए. हम आपके लिए कुछ वीडियो लेकर आए हैं, जो आपके रौंगटे खड़े कर देंगे.

लखनऊ की इस सड़के के नजारे जैसा हाल देश के शहर-शहर का था

जीत के इस जोश को देखिए...हर शख्स की खुशी की तरंग को देखिए

मुंबई का यह दादर इलाका ही नहीं, बल्कि तमाम इलाके फैंस के भीड़ और जश्न से गूंजायमान हो उठे

हैदराबाद की सड़कों पर होली से लेकर दिवाली एक साथ मनाई गई

जीत के बाद फैंस की चित्कारों से चेन्नई दहल उठा

मरीन ड्राइव पर भी खूब मनी दिवाली

ये भारत की नहीं, भाई साहब दुबई की सड़के हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: