विज्ञापन

Jasprit Bumrah: "बुमराह विश्व में..." पाकिस्तानी पूर्व कप्तान शोएब मलिक जैसी बुमराह की तारीफ पहले किसी ने नहीं की

Jasprit Bumrah: जब कोई पाकिस्तानी पूर्व कप्तान जसप्रीत के बारे में ऐसा कह रहा है, तो यह सभी भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा कर देता है

Jasprit Bumrah:  "बुमराह विश्व में..." पाकिस्तानी पूर्व कप्तान शोएब मलिक जैसी बुमराह की तारीफ पहले किसी ने नहीं की
Jasprit Bumrah got big praise: शोएब मलिक का यह बयान इतिहास में दर्ज होगा
नई दिल्ली:

Jasprit Bumrah: जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में अफगानिस्तान को सुपर-8 राउंड के मुकाबले में 47 रन से पटखनी देने के बाद  हर ओर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के ही नाम का शोर है. इन दोनों ने अपने प्रदर्शन से दुनिया भर में अपना कद ऊंचा किया है. और यही वजह है कि दोनों को विश्व के हर कोने से ऐसे कमेंट मिल रहे हैं, जो पहले कभी देखने और सुनने को नहीं मिले. और जब बयान किसी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान की ओर से आए, तो इसके बहुत ही ज्यादा मायने हो जाते हैं. अब बुमराह की बॉलिंग पर फिदा हुए  सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के पति और पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने बुमराह के लिए बड़ा कमेंट किया है

जो शोएब ने कहा, वह किसी ने नहीं कहा

यूं तो बुमराह को इस प्रदर्शन के बाद अलग-अलग खिलाड़ियों से तारीफ मिल रही है, लेकिन मलिक ने जो कहा, वह अभी तक का सबसे बड़ा कमेंट है, क्योंकि उन्होंने बुमराह को विराट कोहली से जोड़ दिया है. मलिक ने कहा, 'बुमराह विश्व में बॉलिंग के विराट कोहली हैं." मलिक के ये कम शब्द किसी और खिलाड़ी द्वारा की गई तारीफ के सौ शब्दों के बराबर हैं. और आप समझ सकते हैं कि इसके मायने क्या हैं. 

कारनामा लगा रहा मलिक की बात पर मुहर

जो बात शोएब मलिक कह रहे हैं, उसकी पुष्टि आंकड़े भी करते दिखाई पड़ रह हैं. अब जब बल्लेबाजी में दुनिया में विराट कोहली रिकॉर्डों के मास्टर हैं, तो अब यही बात पेस बॉलिंग में बुमराह के बारे में कही जा सकती है. आप अब खुद ही देखें कि बुमराह ने अभी तक (अफगानिस्तान मैच तक) फेंके 15 ओवरों में से 62 गेंदें डॉट (खाली) फेंकी हैं, जो अपने आप में बहुत ही बड़ी बात है. वहीं, अभी तक ही शीर्ष 12 गेंदबाजों में बुमराह का इकॉनमी रन-रेट (3.46) सबसे कम है. और यही जस्सी की यूएसपी (यूनीक सेलिंग प्वाइंटस, खासियत) है, जो बल्लेबाजों को बगलें झांकने पर मजबूर कर देती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Report: राजस्थान के टॉप 3 खिलाड़ी हुए पक्के, संजू सैमसन सहित तीनों को मिलेगी इतनी सालाना फीस
Jasprit Bumrah:  "बुमराह विश्व में..." पाकिस्तानी पूर्व कप्तान शोएब मलिक जैसी बुमराह की तारीफ पहले किसी ने नहीं की
Virat Kohli: Virat Kohli Fourt Indian to 9000 Test Runs, Sachin Tendulkar, Rahul Dravid, Sunil Gavaskar Top the List
Next Article
Virat Kohli: शतक से चूके विराट कोहली का ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com